अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol), और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) जल्द 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 14 दिन बीत चुके है लेकिन फिल्म की कमाई में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है। तान्हाजी के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अजय देवगन की फिल्म ने बीते गुरुवार 7 करोड़ रुपये की कमाई की होगी। ऐसे में अजय देवगन की फिल्म ने 14 दिनों में ही 197 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) ने दूसरे शुक्रवार को 10.06 करोड़, शनिवार को 16.36 करोड़, रविवार को 22.12 करोड़, सोमवार को 8.17 करोड़, मंगलवार को 7.72 करोड़, बुधवार को 7.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'तान्हाजी' ने केवल मुंबई में 13 दिनों में ही 88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। महाराष्ट्र में फिल्म का धमाकेदार प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
#Tanhaji is terrific on weekdays... Eyes ₹ 75 cr+ biz in *Week 2* - a remarkable feat... Historic in #Maharashtra... Inches closer to ₹ 200 cr... [Week 2] Fri 10.06 cr, Sat 16.36 cr, Sun 22.12 cr, Mon 8.17 cr, Tue 7.72 cr, Wed 7.09 cr. Total: ₹ 190.43 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2020
बता दे, फिल्म 'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' को डायरेक्टर ओम राउत ने डायरेक्ट किया है, जिनकी काफी तारीफ हो रही है। ओम राउत ने मराठा वॉरियर्स के शौर्य को खूबसूरती से पर्दे पर पेश किया है। इसके साथ ही लोग कलाकारों की अदाकारी पर चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ काजोल (Kajol) भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे (Subedar Tanaji Malusare) के किरदार में नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहे हैं। कुछ लोग उनकी तुलना पद्मावत के खिलजी से भी कर रहे हैं।