‘चेहरे’ में अमिताभ बच्चन के होने से खुश नहीं हैं ऐश्वर्या राय, पड़ सकती है परिवार में फूट!

By: Geeta Thu, 16 May 2019 1:26:34

‘चेहरे’ में अमिताभ बच्चन के होने से खुश नहीं हैं ऐश्वर्या राय, पड़ सकती है परिवार में फूट!

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपनी अगली फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग की कुछ फोटोज अपने ब्लॉग पर अपने प्रशंसकों के लिए शेयर की थी। इस फिल्म का निर्माण आनन्द पंडित कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में पहली बार इमरान हाशमी नजर आएंगे। बॉलीवुड के गलियारों में इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय उनके इस फिल्म में काम करने से खुश नहीं हैं।

emraan hashmi,amitabh bachchan,Aishwarya Rai Bachchan,chehre,aishwarya amitabh bachchan,amitabh emraan movie,amitabh bachchan chehre,amitabh aishwarya holiday,bollywood,entertainment ,अमिताभ बच्चन,चेहरे,ऐश्वर्या राय,इमरान हाशमी,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

इमरान हाशमी और ऐश्वर्या राय के बच्चन के बीच कोल्ड वार चल रही है। इसकी शुरूआत करण जौहर के शो कॉफी विद करण से हुई थी जहाँ पर इमरान हाशमी ने ऐश्वर्या राय को फेक और प्लास्टिक कहा था। इमरान हाशमी द्वारा स्वयं पर किए गए इस कमेंट के बाद से ही ऐश्वर्या और इमरान हाशमी के बीच यह जंग शुरू हुई है।

emraan hashmi,amitabh bachchan,Aishwarya Rai Bachchan,chehre,aishwarya amitabh bachchan,amitabh emraan movie,amitabh bachchan chehre,amitabh aishwarya holiday,bollywood,entertainment ,अमिताभ बच्चन,चेहरे,ऐश्वर्या राय,इमरान हाशमी,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

ऐसे में जब से अमिताभ बच्चन ने ‘चेहरे’ में इमरान हाशमी के साथ काम करना स्वीकारा है तभी से बॉलीवुड में यह हवा बह रही है कि ससुर और बहु के रिश्तों में खटास आ सकती है। हालांकि अभी तक तो ऐसा कोई समाचार आधिकारिक तौर पर नहीं मिला है जिसमें यह संकेत मिल रहा हो कि अमिताभ और ऐश्वर्या के रिश्तों में किसी प्रकार की खटास आई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com