कृति सेनन ने चीते के साथ क्लिक की फोटो, हुई ट्रोल, लोग बोले - ये गलत है

By: Priyanka Maheshwari Sat, 06 July 2019 1:20:18

कृति सेनन ने चीते के साथ क्लिक की फोटो, हुई ट्रोल, लोग बोले - ये गलत है

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपने वीडियो और फोटोज को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते है। इसी कड़ी में इन दिनों एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी एक फोटो को लेकर बिना वजह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

दरअसल, जाम्बिया में हॉलिडे मना रही कृति सेनन ने हाल ही में जाम्बिया नेशनल पार्क से एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में कृति एक चीते के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। कृति ने अपनी इस फोटो को कैप्शन दिया, 'He wanted a selfie!! Couldn’t say no...#Zambia' वही कृति ने एक और फोटो शेयर करी है जिसमें चीते के गले में पट्टा बंधा हुआ है, जिसे कृति अपने हाथों में पकड़कर उसके साथ वॉक करती दिख रही हैं। फोटो में कृति बेहद ही खूबसूरत लग रही है।

kriti sanon,kriti sanon trolled,troll,social media,kriti sanon picture with cheetah,entertainment,bollywood ,कृति सेनन,कृति सेनन ट्रोल,ट्रोलर्स के निशाने कृति सेनन

लेकिन फैन्स को कृति का टाइगर चीते के साथ फोटो क्लिक कराना पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर ट्रोल (Kriti Sanon Troll) करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने दावा किया कि फोटो के लिए चीते को ड्रग दिया गया है।

एक यूजर ने कृति को ट्रोल करते हुए कहा, 'क्या तुम्हें अंदाजा है, इन जानवरों को ड्रग दिया गया है।'

एक यूजर ने लिखा, 'ये देखकर दुख होता है कि जनवरों को लोग अपना पालतू जानवर समझकर उनके साथ फोटो क्लिक करवाते हैं।'

एक यूजर ने लिखा, 'ये गलत है। ये ना आपका पालतू जानवर है और आपका एंटरटेनर। इस तरह की चीजें करना बंद करें। खूबसूरत वाइल्डलाइफ की इज्जत करें।'

एक यूजर ने लिखा, 'ये बिल्कुल ठीक नहीं है। आप जानवरों के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए एक्साइटेड होंगी। लेकिन ये बहुत गलत है। एक सेलेब्रिटी होने के तौर पर आपको इन चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। ये देखकर लोग जानवरों को पालतू बनाकर पैसे कमाएंगे।'

kriti sanon,kriti sanon trolled,troll,social media,kriti sanon picture with cheetah,entertainment,bollywood ,कृति सेनन,कृति सेनन ट्रोल,ट्रोलर्स के निशाने कृति सेनन

वही इस पूरे मामले पर कृति (Kriti Sanon) ने सफाई देते हुए कहा, 'चीते को किसी भी तरह को कोई ड्रग नहीं दिया गया है। वो यहीं बड़े हुए हैं। ये नेशनल पार्क है, उनका नेचुरल एनवायरनमेंट, जहां वो रहते हैं। वो इस नेशनल पार्क में अपने नेचुरल एनवायरनमेंट में बिलकुल सुरक्षित हैं।'

फैन्स की नाराजगी देख कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज डिलीट कर दिए और चीते के साथ सिर्फ एक फोटो रहने दिया जिसमें वह उसके साथ बैठी दिख रही हैं।

कृति की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म अर्जुन पटियाला में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कृति के साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा भी नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com