स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ईशा गुप्ता से हुई बड़ी भूल, यूजर्स बोले - लगता है रात की उतरी नहीं
By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Aug 2019 10:46:33
अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोस को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ी भूल कर बैठी जिसकी वजह से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई।
दरअसल ईशा गुप्ता ने 15 अगस्त की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा- 'आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाए, जय हिंद!' इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ईशा गुप्ता को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ईशा के पोस्ट पर यूजर्स ने कई कमेंट किए एक यूजर ने लिखा- 'अभी लगता है रात की उतरी नहीं है।'
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'इससे अच्छा तो आप विश ही नहीं करते।' एक और यूजर ने लिखा- ईशा गुप्ता को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
हालाकि, ईशा को जैसे ही अपनी गलती का अहसास हुआ उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और उनके अकाउंट से दूसरा ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन इसके पहले ही ईशा के ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए थे। वहीं कई ऐसे मैसेज उस अकाउंट से देखने को मिले जिससे ये लगता है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।
वही अगर एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें तो वो फिल्म जन्नत 2, रुस्तम, कमांडो 2 और बादशहो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।