बॉलीवुड में कमबैक को तैयार 'आशिकी' फेम राहुल रॉय, इस फिल्म में आएंगे नजर
By: Priyanka Maheshwari Sat, 20 July 2019 3:25:08
साल 1990 में आई रोमांस ड्रामा फिल्म ‘आशिकी’ ने एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) को रातोंरात स्टार बन गए थे और लड़कियों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी जबरदस्त देखने को मिली थी। लेकिन इस फिल्म के बाद राहुल रॉय बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पाए। वही अब खबर आ रही है कि राहुल रॉय जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। डायरेक्टर कनु बहल की फिल्म ‘आगरा’ से राहुल अपना कमबैक करने जा रहे हैं। बॉलीवुड ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ‘आगरा’ के सेट से एक फोटो शेयर करते हुए ये जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि आशिकी स्टार राहुल रॉय, डायरेक्टर कनु बहल की नई फिल्म आगरा से अपना कमबैक कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ और भी एक्टर्स होंगे। इस फिल्म की शूटिंग आगरा में और उसके आसपास होगी। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी।
#Update: #Titli director Kanu Behl starts new film... Titled #Agra... Rahul Roy - who shot to fame with #Aashiqui - makes a comeback with the film... Has an ensemble cast... Will be filmed in and around #Agra... 2020 release... Produced by Yoodlee Films. pic.twitter.com/s5xzQmqfKn
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2019
ऐसे मिली 'आशिकी'
राहुल बिजनेसमैन फैमिली से हैं, उन्होंने कभी हिरो बनने का नहीं सोचा था। हुआ कुछ यूं था कि राहुल की मां आर्टिकल लिखा करती थीं। एक बार उनका आर्टिकल पढ़कर महेश भट्ट उनसे मिलने पहुंचे। घर पर राहुल की तस्वीर देखकर भट्ट ने राहुल के बारे में पूछा। उस वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद राहुल ने महेश भट्ट को फोन किया और महेश भट्ट ने उन्हें 'आशिकी' फिल्म ऑफर की।
बता दें कि डायरेक्टर कनु बहल इससे पहले फिल्म ‘तितली’ बना चुके हैं। एक्टर शशांक अरोड़ा और रणवीर शौरी की फिल्म ‘तितली’ को क्रिटिक्स से सराहना मिली थी और इस फिल्म ने कई नामी फिल्म फेस्टिवल्स में दर्शकों का दिल जीता था। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल रॉय अपने कमबैक से कुछ कमाल कर पाएंगे या नहीं।