आमिर की ‘लालसिंह चड्ढा’ में नजर आ सकती है यह ‘खान’ बहू!
By: Geeta Fri, 14 June 2019 4:22:22
आमिर खान (Aamir Khan) बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म ‘लालसिंह चड्ढा (Lal Singh Chadha)’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इन दिनों वे इसके प्री प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) ने इस साल बर्थडे पर अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की घोषणा की थी। यह फिल्म टॉम हैंक की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल अडैप्टेशन है। फॉरेस्ट गंप वर्ष 1994 में प्रदर्शित हुई थी। कहा जा रहा है कि आमिर खान (Aamir Khan) अपनी इस महत्त्वाकांक्षी फिल्म में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को अपने अपोजिट लेने का मानस बना रहे हैं।
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं। इरफान खान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’ के बाद उनके पास डांस रियलिटी शो और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म ‘तख्त’ है। रिपोट्र्स के मुताबिक करीना कपूर जल्द ही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का हिस्सा बन सकती हैं। इन दिनों करीना ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग के लिए लंदन में हैं। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही करीना अपने टीवी शोज की शूटिंग के लिए वापस भारत आएंगी। पहले से कमिटेड शेड्यूल पूरा करने के बाद वे दूसरी फिल्मों के बारे में फैसला लेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक आमिर चाहते हैं कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में उनके अपोजिट करीना कपूर रोल निभाए। इससे पहले करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) सुपरहिट फिल्म ‘थ्री इडियट’ और ‘तलाश’ में आमिर खान के साथ काम कर चुकी हैं।
आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) की केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया है। करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) आखिरी बार ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आईं थी। इस फिल्म में करीना (Kareena Kapoor Khan) के काम की काफी तारीफ हुई थी।