आमिर खान की बेटी हुई बोल्ड, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

By: Priyanka Maheshwari Sun, 22 Sept 2019 3:09:06

आमिर खान की बेटी हुई बोल्ड, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

आमिर खान (Aamir Khan) की बिटिया इरा खान (Ira Khan) ने अपने लिए एक्टिंग को नहीं बल्कि डायरेक्शन को चुना है। इरा फिलहाल एक सीरियल का डायरेक्शन कर रही हैं। इसके अलावा इरा मॉडलिंग क्षेत्र में भी एक्टिव रहती हैं। कई बार वो अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। हाल ही में इरा ने एक फोटोशूट करवाया है। इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीर में इरा बोल्डनेस (Ira Khan Bold Pics) के मामले में हीरोइनों को भी मात दे रही हैं।

फोटो में इरा रेड ड्रेस पहने नजर आ रही हैं । साथ ही उन्होंने डार्क मेकअप किया हुआ है । फोटो शेयर करते हुए इरा ने लिखा, 'Saturday Night Vibe'। इरा को एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। वो फिल्म मेकिंग में अपना करियर बना रही हैं। इससे पहले इरा ने अपने नाटक की निर्माता सारिका के साथ तस्वीरें शेयर की थीं।

ira khan,aamir khan,aamir khan daughter,ira khan bold photo,ira khan instagram,ira khan serial,entertainment,bollywood news in hindi ,इरा खान, आमिर खान

आमिर खान (Aamir Khan) की बिटिया इरा खान (Ira Khan) ने सारिका के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मैं नहीं चाहती कि ये बारिश कभी खत्म हो! हम जब भी रिहर्स करते हैं तो बारिश होने लगती है लेकिन मेरी प्रोड्यूसर मुझे कभी भी रेन वॉक करने की परमिशन नहीं देती हैं। इसलिए मैंने उन्हें ही मेरे साथ आने के लिए मना लिया।'

इरा ने इस पोस्ट में लिखा- 'मैं नहीं चाहती कि ये बारिश कभी खत्म हो। हम जब भी रिहर्सल करते हैं तो बारिश होने लगती है लेकिन मेरी निर्माता मुझे कभी भी रेन वॉक नहीं करने देती हैं। इस बार मैंने उन्हें अपने साथ आने के लिए राजी कर लिया है।' इस तरह सारिका को इरा खान को मना करना महंगा पड़ा क्योंकि इरा खान ने अपनी मस्ती में उन्हें भीं खींच लिया।

ira khan,aamir khan,aamir khan daughter,ira khan bold photo,ira khan instagram,ira khan serial,entertainment,bollywood news in hindi ,इरा खान, आमिर खान

इरा खान (Ira Khan) के करीबी सूत्रों से पता चला है कि वह पहले से ही अपने निर्देशन में पूरी ताकत से काम करना शुरू कर चुकी हैं क्योंकि इस साल दिसंबर में उनके नाटक का प्रीमियर किया जाएगा। नाटक में मुख्य किरदार निभाने के लिए इरा ने युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच को चुना है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की घोषणा करते हुए इरा ने एक तस्वीर शेयर की है।

तस्वीर के कैप्शन में इरा ने लिखा- 'उन्होंने हां कहा। दोस्त से भी अधिक आपके साथ एक्टर के तौर पर काम करने को लेकर मैं खुश हूं। हमारे काम को देखने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।'

इरा के साथ काम करने को लेकर हेजल ने कहा, 'मैंने इस नाटक के लिए ऑडिशन दिया जिसके बाद मुझे मेडिया का किरदार निभाने के लिए चुना गया। मैंने 20 साल की उम्र में यह नाटक देखा था और तभी मैंने यह किरदार निभाने के बारे में सोचा था। अब मेरी उम्र 30 साल है।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com