एक बार फिर सबसे महंगी अभिनेत्री बनी दीपिका पादुकोण, ‘83’ के लिए मिले इतने करोड़

By: Geeta Thu, 13 June 2019 4:23:29

एक बार फिर सबसे महंगी अभिनेत्री बनी दीपिका पादुकोण, ‘83’ के लिए मिले इतने करोड़

पिछले दिनों बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और कभी अभिनेत्री रही जयललिता की बॉयोपिक के लिए 12 करोड़ रुपये का मेहनताना लिया है। इस मेहनताने के साथ वे बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री बन गई थीं। लेकिन अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर से सबसे महंगी अभिनेत्री का खिताब अपने नाम कर लिया है। बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने निर्देशक कबीर खान की ‘83’ में कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका निभाने के लिए 14 करोड़ का मेहनताना लिया है। पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस किरदार को निभाने के लिए तैयार नहीं हो रही थीं लेकिन जब इतनी बड़ी राशि मेहनताने के रूप में मिलने की बात सामने आई तो वो तुरन्त तैयार हो गई।

deepika padukone,ranveer singh,kabir singh,83 movie,kapil dev,kapil dev biopic,ranveer singh news,ranveer singh new movie,deepika padukone new movie,entertainment,bollywood ,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,कबीर सिंह,कपिल देव बायोपिक

यह चौथी बार होगा जबकि दीपिका-रणवीर की जोड़ी एक साथ दिखाई देगी। फिल्म में रणवीर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका निभा रहे हैं जबकि दीपिका (Deepika Padukone) उनकी पत्नी रोमी भाटिया के रोल में दिखेंगी। यह भी दिलचस्प है कि यह पहली फिल्म होगी जिसमें यह जोड़ी फिल्म के अंत में मरेगी नहीं। हालांकि हालिया रिपोट्र्स की मानें तो दीपिका इस फिल्म में इतना छोटा साइड रोल करने के लिए तैयार नहीं थीं। दीपिका ने इससे पहले अपनी पिछली सभी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाए हैं और इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा है। खबरों में ऐसा भी बताया जा रहा है कि दीपिका को इस फिल्म के लिए 14 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फी दी गई है और तभी वह इस रोल को करने के लिए तैयार हुई हैं।

deepika padukone,ranveer singh,kabir singh,83 movie,kapil dev,kapil dev biopic,ranveer singh news,ranveer singh new movie,deepika padukone new movie,entertainment,bollywood ,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,कबीर सिंह,कपिल देव बायोपिक

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com