बेटी के जन्म के बाद इमोशनल हुईं नेहा धूपिया, शेयर किया मैसेज

By: Priyanka Maheshwari Thu, 22 Nov 2018 4:28:53

बेटी के जन्म के बाद इमोशनल हुईं नेहा धूपिया, शेयर किया मैसेज

नेहा धूपिया ( Neha Dhupia ) और अंगद बेदी ( Angad Bedi ) की जिंदगी में 18 नवम्बर के दिन छोटी सी परी ने कदम रखा था। नेहा और अंगद ने बेटी का नाम मेहर रखा है। दोनों के फैंस लगातार इनसे बेटी की तस्वीर साझा करने की गुजारिश कर रहे थे। नेहा धूपिया ने लोगों की यह गुजारिश पूरी भी की लेकिन थोड़े अलग अंदाज के साथ। असल में नेहा धूपिया ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी मेहर के केवल पैरों की तस्वीर साझा की थी। लेकिन नेहा धूपिया के ससुर और जाने-माने क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने हम सभी की ख्वाइश को समझा और पोती मेहर की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा कर दी है। बिशन सिंह बेदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोती की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरी प्यारी पोती मेहर तुम अपने दादा की एक और लाइफलाइन हो। तुम हमारी जिंदगी में आई हमें इस बात की बहुत खुशी है। भगवान तुम पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखे। तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है।’ ससुर के इस इमोशनल मेसेज के बाद ने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करी है जिसमे लिखा "आप लोगों ने हमारी नन्ही परी के लिए जो अपनी बधाई से को प्यार बरसाया है उससे हमारा दिल भर आया है। मैंने उसके कानो में कहा कि सभी तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं। इसे सुनकर वह मुस्कुरा उठी। वह सभी को अपने मुस्कान से प्यार लौटा रही हैं।"

bollywood,neha dhupia,angad bedi ,बॉलीवुड,नेहा धूपिया,अंगद बेदी

अंगद ने बच्ची के जन्म की जानकारी देते हुए कहा था कि पिछले दो दिन बहुत खूबसूरत थे।। नेहा और मुझे एक खूबसूरत बच्ची के रुप में आशीर्वाद मिला है। आप सभी के प्यार और बधाई के लिए धन्यवाद।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com