नेहा धूपिया ने किया खुलासा, अंगद से शादी के बाद बधाई की जगह लोगों से मिली थी गालियाँ

By: Priyanka Maheshwari Tue, 31 July 2018 11:20:41

नेहा धूपिया ने किया खुलासा, अंगद से शादी के बाद बधाई की जगह लोगों से मिली थी गालियाँ

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इसी साल मई के महीने में एक्टर अंगद बेदी से अचानक शादी कर के सब को चौंका दिया था। नेहा की शादी की भनक तब तक किसी को नहीं हुई, जब तक नेहा ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो पोस्ट नहीं की। शादी के बाद नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर पहली बार बात की है।

नेहा ने बताया, 'जब मैंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा करते हुए तस्वीरें डाली थीं उसके बाद मैंने फोन चेक किया तो मैंने देखा मेरे पास लगभग 600 मैसेज आये हुए थे। ये कोई बधाई संदेश नहीं थे बल्कि लोग चौंक गए थे और गालियाँ लिख कर भेजे थे।

A post shared by Angad Bedi (@angadbedi) on

नेहा ने आगे बताया, अंगद इस बारे में शुरू से ही क्लियर थे और उन्होंने कहा था कि तुम्हारे साथ मैं गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड वाली रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहता। इसलिए या तो हम इसे शादी में बदल दें या फिर हम केवल दोस्त बने रहें और यह दोनों का फैसला था कि शादी को सीक्रेट रखा जाए। गुपचुप तरीके से शादी करने के सवाल पर नेहा ने कहा कि मैं यह मानती हूं कि हमने अपनी शादी को सीक्रेट नहीं रखा बल्कि हमने शादी को निजी रखा। हम दोनों की यही सोच है कि अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखा जाये।

आपको बता दें कि नेहा फिलहाल फिल्म 'ईला' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की को-स्टार हैं। वहीं अंगद बेदी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सूरमा' में नजर आये थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com