ब्रेस्ट सर्जरी के सवाल पर गुस्सा हुई नेहा धूपिया, बोलीं- 'या तो आप जॉब पर फोकस कर सकते हैं या फिर बूब जॉब पर'

By: Priyanka Maheshwari Fri, 03 Aug 2018 6:26:10

ब्रेस्ट सर्जरी के सवाल पर गुस्सा हुई नेहा धूपिया, बोलीं- 'या तो आप जॉब पर फोकस कर सकते हैं या फिर बूब जॉब पर'

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इसी साल मई के महीने में एक्टर अंगद बेदी से अचानक शादी कर के सब को चौंका दिया था। नेहा की शादी की भनक तब तक किसी को नहीं हुई, जब तक नेहा ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटो पोस्ट नहीं की। चर्चा में रही नेहा की शादी के बाद अब एक और खबर इन दिनों चर्चा में है वो यह कि नेहा ने हाल ही में बूब जॉब भी करवाया है।

अपने फिगर को और भी आकर्षित बनाने के लिए बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने ऐसी सर्जरी करवाती रहती है। ऐसे में नेहा धूपिया के भी ब्रेस्ट सर्जरी कराने की खबरें थी। इस मामले में नेहा धूपिया ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। नेहा ने कहा- मैं सिर्फ खूबसूरत दिखने के लिए अपने आप को तकलीफ नहीं दे सकती। मैंने कोई सर्जरी नहीं कराई है। मुझे इसकी जरूरत भी नहीं है। मैं कई ऐसी महिलाओं को जानती हूं जो ब्रेस्ट सर्जरी के बिना भी खूबसूरत लगती हैं।

bollywood,neha dhupia,boob job,angad ,बॉलीवुड,नेहा धूपिया,अंगद, बूब जॉब ,ब्रेस्ट सर्जरी

नेहा ने कहा- मैं इस तरह की चीजें नहीं करवा सकती। मैंने हाल ही में तुम्हारी सुलु में विद्या बालन के साथ काम किया है। 'हेलिकॉप्टर एला' में काजोल के साथ काम कर रही हूं दोनों ने ही सुंदर दिखने के लिए किसी भी तरह की सर्जरी का सहारा नहीं लिया। दोनों ही बेहद सुंदर हैं। नेहा ने आगे हंसते हुए कहा- या तो आप जॉब पर फोकस कर सकते हैं या फिर बूब जॉब पर।

bollywood,neha dhupia,boob job,angad ,बॉलीवुड,नेहा धूपिया,अंगद, बूब जॉब ,ब्रेस्ट सर्जरी

अंगद से शादी के बाद बधाई की जगह लोगों से मिली थी गालियाँ

शादी के बाद नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 'जब मैंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा करते हुए तस्वीरें डाली थीं उसके बाद मैंने फोन चेक किया तो मैंने देखा मेरे पास लगभग 600 मैसेज आये हुए थे। ये कोई बधाई संदेश नहीं थे बल्कि लोग चौंक गए थे और गालियाँ लिख कर भेजे थे। नेहा ने आगे बताया, अंगद इस बारे में शुरू से ही क्लियर थे और उन्होंने कहा था कि तुम्हारे साथ मैं गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड वाली रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहता। इसलिए या तो हम इसे शादी में बदल दें या फिर हम केवल दोस्त बने रहें और यह दोनों का फैसला था कि शादी को सीक्रेट रखा जाए। गुपचुप तरीके से शादी करने के सवाल पर नेहा ने कहा कि मैं यह मानती हूं कि हमने अपनी शादी को सीक्रेट नहीं रखा बल्कि हमने शादी को निजी रखा। हम दोनों की यही सोच है कि अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखा जाये।

bollywood,neha dhupia,boob job,angad ,बॉलीवुड,नेहा धूपिया,अंगद, बूब जॉब ,ब्रेस्ट सर्जरी

बता दें सोनम कपूर की शादी के तुरंत बाद अंगद बेदी से शादी करके सबको चौकाने देने वाली नेहा धूपिया भी बॉलीवुड में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई हैं। फिलहाल नेहा धूपिया 'हेलिकॉप्टर एला' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com