ऋषि कपूर ने सोहेल खान की पत्नी से की बदतमीजी, पत्नी नीतू को मांगनी पड़ी माफी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 12 May 2018 4:40:09

ऋषि कपूर ने सोहेल खान की पत्नी से की बदतमीजी, पत्नी नीतू को मांगनी पड़ी माफी

ऋषि कपूर का लोगों से उलझने और उनसे बदसलूकी करने का पुराना रिकॉर्ड रहा है। कई दफा ऋषि ट्विटर पर लोगों से भिड़ जाते हैं तो कई दफा लोगों से बदसलूकी कर जाते हैं, लेकिन बावजूद इसके भी वह माफी नहीं मांगते। दरअसल, सोनम ने 8 मई को शादी की थी और शादी के बाद उसी दिन उनकी रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर भी अपनी पत्नी नीतू कपूर के साथ पहुंचे थे लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने यहां सोहेल खान की बीवी सीमा खान के साथ बदतमीजी की थी जिसके बाद नीतू कपूर को सोहेल खान की पत्नी और उनके परिवार से माफी मांगनी पड़ी।

पीपिंग मून वेबसाइट के मुताबिक ऋषि कपूर इस बात से नाराज थे कि जब सलमान खान उन से मिले, तो उन्होंने ऋषि का ढंग से अभिवादन नहीं किया। इस पर ऋषि कपूर ने सलमान खान से बात करने के बजाय जो कि उस वक्त शाहरुख खान और बाकी एक्टर्स के साथ डांस फ्लोर पर मशगूल थे, इस मामले में सीमा खान को बुरा-भला सुना दिया।

अब सुनने में आ रहा है कि नीतू ने अपने पति की ओर से इस हरकत पर माफी मांगी है। वेबसाइट के मुताबिक सीमा को इस पूरे वाकये की जानकारी भी नहीं थी। इसके बाद सीमा ने तुरंत यह बात सलमान खान को बताई तो वह गुस्से में आ गए। वह ऋषि कपूर को पार्टी में इस वाकये को लेकर बात करने के लिए ढूंढते रहे, लेकिन तब तक ऋषि कपूर पार्टी से निकल चुके थे। सलमान का गुस्सा होना लाजमी भी है। ऋषि कपूर को यदि सलमान से प्राब्लम थी तो बजाय कि उनकी फैमिली मेंबर से कुछ कहने के उन्हें सीधा सलमान से ही इस मसले पर बात करनी चाहिए थी!

सोनम कपूर के रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची थी। इस पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान ओर अनिल कपूर ने एक-दूसरे के गानों पर जमकर डांस भी किया, जिसके वीडियो अभी भी वायरल हो रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com