तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर ने भेजा नोटिस, कहा - गलत बयानबाजी के लिए मांगनी पड़ेगी माफी

By: Priyanka Maheshwari Fri, 28 Sept 2018 5:19:11

तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर ने भेजा नोटिस, कहा - गलत बयानबाजी के लिए मांगनी पड़ेगी माफी

साल 2005 में अपनी फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में अपने बोल्ड सीन देने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा देने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। इस बार अपनी कोई फिल्म को लेकर नहीं बल्कि नाना पाटेकर के ऊपर लगाये गए छेड़छाड़ के आरोप के चलते एक बार फिर इस एक्ट्रेस को लाइमलाइट में लाकर खड़ा कर दिया है। तनुश्री दत्ता के आरोपों ने पूरे बॉलीवुड में एक भूचाल सा ला दिया है। सोशल मीडिया पर तमाम एक्टर और एक्ट्रेसेज इस मामले में तनुश्री दत्ता के समर्थन में आ गए हैं। वहीं नाना पाटेकर ने इन आरोपों को गलत बताया है। अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्होंने तनुश्री दत्ता को एक नोटिस भिजवाया है। इस नोटिस के बारे में बात करते हुए नाना पाटेकर के वकील ने बताया कि तनुश्री को आज (28 सितंबर) शाम तक कानूनी नोटिस मिल जाएगा।

नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोड़कर ने कहा है, 'तनुश्री ने गलत अरोप लगाए हैं और वह झूठ बोल रही हैं। इसलिए उन्‍हें हमारी तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है। हम उन्‍हें आज शाम तक नोटिस भेज देंगे। इसके जरिए हम उनसे उनकी गलत बयानबाजी के लिए माफी मांगने की बात कह रहे हैं।' बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान उनके साथ यौन शोषण किया। नाना ने जबर्दस्ती उस गाने का हिस्सा बनने की बात की जिसमें उनकी जरूरत ही नहीं थी। वहीं, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से ऐसे स्टेप डालने को कहा जिसके जरिए वो तनुश्री को गलत तरीके से छू सकें।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com