'मुल्क' और 'फन्ने खां’' को पीछे छोड़ आगे निकली इरफान की 'कारवां', 2 दिन में कमाए इतने करोड़

By: Priyanka Maheshwari Sun, 05 Aug 2018 10:47:08

'मुल्क' और 'फन्ने खां’' को पीछे छोड़ आगे निकली इरफान की 'कारवां', 2 दिन में कमाए इतने करोड़

इस बार बॉक्स ऑफिस पर 3 बड़ी फिल्में ‘मुल्क’, ‘कारवां’ और ‘फन्ने खां’ एक साथ रिलीज़ हुई । तीनों ही फिल्मों के कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगी। इरफान खान की 'कारवां' और ऋषि कपूर की 'मुल्क' की बात करें तो दोनों ही फिल्मों की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पकड़ काफी कमजोर रही।

हालांकि दूसरे दिन कलेक्शन में इरफान खान की 'कारवां' ने बाजी मार ली। इस फिल्म ने अपने पहले दिन 2.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और दूसरे दिन इसकी कमाई 2.75 करोड़ रुपये रही है। अगर आप दोनों दिनों के आंकड़ों को जोड़ दें तो ‘कारवां’ ने अपने पहले दो दिनों में 5.56 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

वही ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खां की बात करे तो शनिवार को 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई 2.15 करोड़ रुपये रही थी। इस तरह से ये फिल्म दो दिनों में महज 4.65 करोड़ तक की ही कमा पाई है। अब बात करते हैं मुल्क की कमाई की तो फिल्म की कमाई के आंकड़ों में पहले दिन के मुकाबले इजाफा देखने को मिला है। मुल्क ने दूसरे दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऋषि कपूर स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.60 करोड़ रुपये कमाए थे। कुल मिलाकर मुल्क ने 2 दिन में 4.10 का कलेक्शन किया है।

bollywood,mulk,karwaan,fanney khan,anil kapoor,rishi kapoor,aishwarya rai,box office report,box office report ,बॉलीवुड,कारवां,फन्ने खान,मुल्क

दोनों फिल्मों की तुलना करें तो इरफान खान और दिलकर सलमान की ‘कारवां’ बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती नजर आ रही है। इस फिल्म ने हर दिन ‘मुल्क’ से बेहतर आंकड़े दर्ज कराए हैं और उम्मीद की जा रही है कि तीसरे दिन भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

फिल्म ‘कारवां’ और ‘मुल्क’ के रिव्यूज की बात करें तो दोनों को सामान्य से बेहतर फिल्म करार दिया गया है। जहां फिल्म ‘मुल्क’ आज के समय की सच्चाई हमें दिखाती है तो वहीं ‘कारवां’ जिंदगी का फलसफा हमें बताती है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में इन दोनों में से कौन सी फिल्म बाजी मारेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com