बॉलीवुड की इन फिल्मों के टिकट सबसे ज्यादा बिके

By: Ankur Tue, 26 June 2018 12:17:32

बॉलीवुड की इन फिल्मों के टिकट सबसे ज्यादा बिके

बॉलीवुड जिसे भारत ही नहीं पूरे विश्व में उसकी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं और विदेशों में भी बॉलीवुड फिल्मों ने अपना रंग जमा रखा हैं। आजकल बॉलीवुड फिल्मों को उनके कमाई के तौर पर आँका जाता है, जबकि फिल्म की सफलता दर्शकों की संख्या पर आंकी जाए तो सही आंकलन होता हैं। यह बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों के कितने टिकट बीके हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों की जानकारी जिनके टिकट सबसे ज्यादा बिके।

bollywood movies,highest ticket ,शोले, बाहुबली 2,  ग़दर , दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगें , बॉर्डर,  दंगल, बजरंगी भाईजान, पीके, सुल्तान

* शोले

बॉलीवुड की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा फेमस फिल्म थी। फिल्म की खास बात ये है कि आज भी इसका एक-एक कैरेक्टर लोगों को मुंह जुबानी याद है। इस फिल्म के 5 करोड़ 52 लाख से ज्यादा टिकट बिके थे।

bollywood movies,highest ticket ,शोले, बाहुबली 2,  ग़दर , दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगें , बॉर्डर,  दंगल, बजरंगी भाईजान, पीके, सुल्तान

* बाहुबली 2

हाल में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस मूवी में वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म के 5.40 करोड़ टिकट बिके।

bollywood movies,highest ticket ,शोले, बाहुबली 2,  ग़दर , दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगें , बॉर्डर,  दंगल, बजरंगी भाईजान, पीके, सुल्तान

* ग़दर

एक प्रेम कथा- सनी देओल की इस फिल्म का हर किरदार आज भी लोगों को याद है। इस फिल्म में हिंदुस्तान- पाकिस्तान के दो प्रेमी जो़ड़ों की कहानी को दिखाया गया था। इस फिल्म की कुल 5.1 करोड़ टिकट बिके थे।

bollywood movies,highest ticket ,शोले, बाहुबली 2,  ग़दर , दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगें , बॉर्डर,  दंगल, बजरंगी भाईजान, पीके, सुल्तान

* दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगें

शाहरुख़ खान की ये फिल्म भी ब्लॉक बस्टर हुई थी। लोग आज भी इस फिल्म को बहुत पसंद करते हैं। इस फिल्म के 4.81 करोड़ टिकट बिके थे।

bollywood movies,highest ticket ,शोले, बाहुबली 2,  ग़दर , दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगें , बॉर्डर,  दंगल, बजरंगी भाईजान, पीके, सुल्तान

* बॉर्डर

1997 में आई इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और लोग आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत धमाल किया था। इस फिल्म के 3.70 करोड़ टिकट बिके थे।

bollywood movies,highest ticket ,शोले, बाहुबली 2,  ग़दर , दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगें , बॉर्डर,  दंगल, बजरंगी भाईजान, पीके, सुल्तान

* दंगल

आमिर खान की पहली बायोपिक फिल्म ने इंडिया ही नही बल्कि विदेशों में भी बहुत धाक जमाई है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म के 3.69 करोड़ टिकट बिके थे।

bollywood movies,highest ticket ,शोले, बाहुबली 2,  ग़दर , दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगें , बॉर्डर,  दंगल, बजरंगी भाईजान, पीके, सुल्तान

* बजरंगी भाईजान

सलमान की इस मूवी ने भी बहुत कमाई की है। इस फिल्म के 3.15 करोड़ टिकट बिके थे।

bollywood movies,highest ticket ,शोले, बाहुबली 2,  ग़दर , दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगें , बॉर्डर,  दंगल, बजरंगी भाईजान, पीके, सुल्तान

* पीके

आमिर खान की ये मूवी बहुत ही अलग टॉपिक पर बनी थी। इस फिल्म में आमिर एक एलियन के किरदार में थे। इस फिल्म के 3.50 करोड़ टिकट बिके थे।

bollywood movies,highest ticket ,शोले, बाहुबली 2,  ग़दर , दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगें , बॉर्डर,  दंगल, बजरंगी भाईजान, पीके, सुल्तान

* सुल्तान

सलमान की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत धमाल मचाया था। लोग आज भी इस मूवी को पसंद करते हैं। इस मूवी ने भी 100 करोड़ के क्लब को छूया था। इस मूवी के 3.23 करोड़ टिकट बिके थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com