वो बॉलीवुड मूवीज जिन्हें समझना हुआ सिरदर्द

By: Sat, 17 June 2017 1:13:28

वो बॉलीवुड मूवीज जिन्हें समझना हुआ सिरदर्द

बॉलीवुड मशहूर है उसकी उम्दा कहानियों को दर्शको तक लाने के लिए। पर कई बार डायरेक्टर्स लोगो तक उनकी सोच को दर्शाने में असफल हो जाते है। असफल ही नई बल्कि वे क्या दिखाना चाहते है मूवी में उससे भी चूक जाते है। हर साल बॉलीवुड फिल्म्स कई सिनेमा हॉल्स में लगती है। कुछ अच्छा कलेक्शन करती है और कुछ फ्लॉप हो जाती है। ऐसी ही कुछ बॉलीवुड की फिल्मे है जो बॉक्स ऑफिस पर लगी, पर उनमे ना ही कोई मेसेज था ना ही कोई लॉजिक। तो आइये जानते है ऐसी कुछ खास फिल्मो के बारे में।

जोकर

entertainment,bollywood movies,bollywood movies,bollywood movies that could not be understood,movies that were typical to understand

अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की 2012 में आई फिल्म जोकर सिनेमा घरो इतना कुछ खास कमाल नही दिखा पाई। इस फिल्म में एलियन्स से बात करने के आसान तरीके को विकसित करने के ऊपर ज़ोर दिया गया था। लेकिन यह फिल्म दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करने में असफल रही।

टशन

entertainment,bollywood movies,bollywood movies,bollywood movies that could not be understood,movies that were typical to understand

सैफ अली खान, अक्षय कुमार, करीना कपूर की फिल्म टशन 2008 में सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई थी। उसकी स्टोरी कुछ दमदार नही होने से दर्शको को समझ में नही आई। यह फिल्म सिनेमाघरो में बुरी तरीके से पिट गई थी।

हमशकल्स

entertainment,bollywood movies,bollywood movies,bollywood movies that could not be understood,movies that were typical to understand

सैफ अली खान और रितेश देशमुख की बॉलीवुड हिंदी फिल्म हमशक्ल 2014 में सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई। इस मूवी में कोई भी स्टोरी , लॉजिक, मैसेज नही होने से यह फिल्म पर्दो पर अपनी छाप नही छोड़ सकी और फ्लॉप हो गई।

एक थी डायन

entertainment,bollywood movies,bollywood movies,bollywood movies that could not be understood,movies that were typical to understand

इमरान हाश्मी को लेकर कास्ट की गई होरार फिल्म एक थी डायन हॉरर या सुपरनेचुरल थ्रिलर मूवी से काफी अलग थी। दर्शको को यह फिल् हॉरर कम कॉमेडी ज्यादा लगती थी। ना ही इस फिल्म का कोई लॉजिक था ना ही कोई मसेज। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

शंघाई

entertainment,bollywood movies,bollywood movies,bollywood movies that could not be understood,movies that were typical to understand

8 जून 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म शंघाई सिंपल स्टोरी फिल्म थी जो पॉलिटिक्स को मध्य नजर रखते हुए बनाई थी। इस फिल्म में इमरान हाश्मी और कल्कि कोंचिल लीड रोल में थे। लेकिन यह फिल्म दर्शको के बीच कुछ खास कमाल नही दिखा सकी थी और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप गई।

रॉय

entertainment,bollywood movies,bollywood movies,bollywood movies that could not be understood,movies that were typical to understand

विकर्म जीत सिंह द्वारा निर्मित फिल्म रॉय 13 फरवरी 2015 को सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और जैकलीन फ़र्नान्डिस कास्ट किया था। इस फिल्म की कोई स्टोरी नहीं होने से यह दशको को ज्यादा देर तक सिनेमाघरो में बाँध कर नही रख सकी और बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com