'गोल्ड','ब्रह्मास्त्र' और 'RAW' के बाद मौनी रॉय को मिली एक और फिल्म, निभाने वाली है राजकुमार राव की पत्नी का किरदार

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 July 2018 7:07:37

'गोल्ड','ब्रह्मास्त्र' और 'RAW' के बाद मौनी रॉय को मिली एक और फिल्म, निभाने वाली है राजकुमार राव की पत्नी का किरदार

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मौनी रॉय का कहना है कि राजकुमार जबरदस्त अभिनेता हैं। बता दे, मौनी रॉय आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका निभाने वाली है। न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में मौनी ने बताया "मुझे लगता है कि राजकुमार एक शानदार अभिनेता हैं और मैं हमेशा उनके काम की प्रशंसक रही हूं। उनके साथ काम का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मैडॉक फिल्म्स का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।"

bollywod,mouni roy,rajkumar rao,made in china ,बॉलीवुड,मौनी रॉय,राजकुमार राव,मेड इन चाइना

'मेड इन चाइना' की शूटिंग मुंबई से सितंबर में शुरू होगी और इसके बाद यह गुजरात और चीन का रुख करेगी। इस फिल्म का निर्देशन गुजराती निर्देशक मिखिल मुसाले करेंगे।

हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' के बाद मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान के साथ यह राजकुमार का दूसरा सहयोग है। 'स्त्री' 31 अगस्त को रिलीज होगी।

bollywod,mouni roy,rajkumar rao,made in china ,बॉलीवुड,मौनी रॉय,राजकुमार राव,मेड इन चाइना

विजान ने कहा, "हम चाहते थे कि कोई ऐसा व्यक्ति हो जो 'हार्टलैंड' से जुड़े और मौनी जो कि टिपिकल भारतीय सुंदरी हैं, उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। उनका मजबूत व्यक्तित्व और मासूम आंखे हैं और वह अच्छी नर्तकी हैं।"

उन्होंने कहा, "उन्होंने अपनी गुजराती बोली पर काम करना शुरू कर दिया है। राजकुमार भी जल्द ही तैयारी करना शुरू कर देंगे। मुझे यकीन है कि वह जल्द ही किरदार के रंग में ढल जाएंगे।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com