अक्षय कुमार की 'गोल्ड' में दिखेंगे 2000 एक्टर्स, 15 अगस्त के होगी रिलीज़

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 Aug 2018 2:33:18

अक्षय कुमार की 'गोल्ड' में दिखेंगे 2000 एक्टर्स, 15 अगस्त के होगी रिलीज़

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म 'गोल्ड' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच तपन दास का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में साल 1940 का दौर दिखाने की कोशिश की जा रही है। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड के और भी कई एक्ट्रर्स नजर आ रहे हैं। इस मूवी में पुराने दौर को रियल दिखाने के लिए 2000 एक्टर्स ने साथ मिलकर काम किया है। इन सभी एक्टर्स की ड्रेस से लेकर मेकअप त‍क का खास ख्याल रखा गया है। फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग लंदन में की गई है। फिल्म गोल्ड में मौनी रॉय, अक्षय कुमार की बीवी का किरदार निभा रही हैं। मौनी बताती हैं कि यह मेरी पहली फिल्म है और इसका हर एक मोमेंट मेरे लिए बहुत स्पेशल है। इस फिल्म के गाने भी बहुत सोलफुल हैं, आप रिपीट पर सुन सकते हो। हसबैंड और वाइफ के बीच की केमिस्ट्री, प्यार, नोकझोंक, येह सब कुछ देख सकते हैं, हम इस फिल्म में।

बता दे, फिल्म की कहानी हॉकी खिलाड़ी के रियल लाइफ पर आधारित है, जिसने आजाद भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा किया था। 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म 'गोल्ड' में अक्षय कुमार और मौनी रॉय के अलावा अमित साध, कुणाल कपूर और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकारों की भी अहम भूमिका है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com