बिकिनी पहनने पर ट्रोलर्स का शिकार हुई मलाइका, दिया करारा जवाब

By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 May 2018 3:45:55

बिकिनी पहनने पर ट्रोलर्स का शिकार हुई मलाइका, दिया करारा जवाब

मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी कुछ बिकिनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई। लेकिन इस बोल्ड अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है। दरअसल शुक्रवार (25 मई) को मलाइका अरोड़ा ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें डाली थी। इन तस्वीरों में अभिनेत्री स्विमसूट में नजर आई थीं। 44 साल की इस अभिनेत्री की ऐसी तस्वीरें सामने आने के बाद इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने उनपर भद्दे कमेंट्स किये। कई लोगों ने उनके ड्रेस को लेकर सवाल उठाए। सूर्या नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘कुछ तो भारतीय कल्चर का ध्यान रखो’।

एक यूजर ने मलाइका को ट्रोल करने वालों पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘ आप लोग कौन होते हैं यह पूछने वाले कि किसको क्या पहनना चाहिए? उसका पैसा, उसका शरीर, उसके कपड़े और उसकी मर्जी। अपना-अपना काम करो ना। कोई आपकी सुन नहीं रहा, लेकिन आप फिर भी अपना मजाक बनवा रहे हैं। कई लोगों ने मलाइका की फिटनेस की खूब तारीफ भी की है।

ट्रोल होने पर मलाइका ने कहा है कि वे इन बेकार की बातों पर ध्यान देने वाली नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि वे जैसी बहस में पड़ना नहीं चाहती हूं। उन्होंने ट्रोल करने वालों को ये भी कहा कि उन्हें दूसरों की जिंदगी में दखल देने के बजाए खुद की जिंदगी पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा लगता है कि आप मेरे बारे में कुछ भी नहीं जानते इसीलिए आप मुझपर कीचड़ उछाल रहे हैं और ऐसी बातें कर रहे हैं। मैं आपको गंभीरता पूर्वक सलाह देती हूं कि समय रहते आप अपनी जिंदगी के साथ कुछ अच्छा कर लीजिए क्योंकि साफ है कि अभी तक आपने अपनी जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं किया है।

मलाइका अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने जो स्विमसूट वाली फोटोज शेयर की है, वो सालभर पुरानी है, जब वे मालदीव गई थी। उन्होंने कहा कि लगता है कि लोग सिर्फ ये ही देख रहे हैं कि वे क्या कर रही है, कैसी फोटोज शेयर कर रही है? उन्होंने ट्रोल करने वालों से सवाल किया कि क्या वे उन्हें बताएंगे की स्विमिंग करते समय उन्हें क्या पहनना चाहिए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com