सडक़-2 में नजर आएंगी संजय के साथ आलिया भट्ट

By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Apr 2018 4:29:41

सडक़-2 में नजर आएंगी संजय के साथ आलिया भट्ट

शराब की लत से छुटकारा पाने के बाद महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट एक बार फिर से फिल्म निर्माण में अपने कदम रखने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों वह अपने पिता महेश भट्ट के साथ 90 के दशक में आई सुपर हिट फिल्म सडक़ के दूसरे पार्ट पर काम कर रही हैं, जिसमें वे संजय दत्त के साथ अपनी सौतेली बहन आलिया भट्ट को पेश करने जा रही हैं। पिछले दिनों पूजा भट्ट और महेश भट्ट के आफिस में संजय दत्त और आलिया भट्ट को एक साथ देखा गया, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सडक़-2 के लिए यह मुलाकातों का सिलसिला चल रहा है।

कहा जा रहा है कि पूजा भट्ट भी इस फिल्म के जरिए अभिनय में वापसी करने जा रही हैं। उन्होंने अभिनय छोडक़र फिल्म निर्माण शुरू किया था। साथ ही उन्होंने जिस्म-2 का निर्देशन भी किया था। हालांकि सडक़-2 का निर्देशन वे स्वयं नहीं करेंगी अपितु इसके लिए किसी कामयाब निर्देशक की तलाश की जा रही है, जो सडक़-2 की पटकथा के साथ न्याय कर सके। फिल्म की पटकथा पर दोबारा से काम किया गया है। अब आलिया भट्ट इस फिल्म की पटकथा से पूरी तरह से संतुष्ट होने के साथ ही संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ काम करने को उत्साहित हैं। यह पहला मौका होगा जब आलिया भट्ट अपने घरेलू बैनर तले किसी फिल्म में काम करेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com