करीना का पूर्व प्रशंसक यह निर्देशक बना रहा है ‘तैमूर’ पर फिल्म, सबसे चर्चित है यह खान

By: Geeta Sat, 15 Dec 2018 3:11:55

करीना का पूर्व प्रशंसक यह निर्देशक बना रहा है ‘तैमूर’ पर फिल्म, सबसे चर्चित है यह खान

बॉलीवुड में बरसों से खान तिकड़ी की लोकप्रियता चरम पर है। सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान को लेकर मीडिया में हर दिन कोई न कोई समाचार आता ही रहता है, जिसे बढ़े चाव से पाठकों द्वारा पढ़ा जाता है। लेकिन अब इस खान तिकड़ी को बॉलीवुड के नए खान ‘तैमूर (Taimur)’ से जबरदस्त टकराव झेलना पड़ रहा है। बॉलीवुड का यह वर्तमान समय का सबसे सुप्रसिद्ध खान कोई और नहीं बल्कि सैफीना का लाडला बेटा ‘तैमूर’ है, जिसकी प्रतिदिन फोटोज इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। तैमूर से जोड़ा हर समाचार उत्सुकता के साथ पढ़ा जाता है।

bollywood,madhur bhandarkar,taimur ali khan,saif ali khan,Kareena Kapoor ,बॉलीवुड,तैमुर अली खान,सैफ अली खान,करीना कपूर,मधुर भंडारकर

हाल ही में दो वर्ष के हुए लाडले तैमूर ने इतनी ज्यादा ख्याति अर्जित कर ली है कि गुडिया बनाने वाली एक कम्पनी ने उनके नाम और शक्ल सूरत पर बनी डॉल को बाजार में उतार दिया। इस डॉल ‘तैमूर’ को लेकर ही उनकी बड़ी बहन सारा अली खान ने अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ का प्रमोशन किया था। सबसे पहले यह डॉल उन्हें ही दी गई थी। अभी इस डॉल के चर्चे समाप्त भी नहीं हुए कि अब एक और चर्चा शुरू हो गई है।

bollywood,madhur bhandarkar,taimur ali khan,saif ali khan,Kareena Kapoor ,बॉलीवुड,तैमुर अली खान,सैफ अली खान,करीना कपूर,मधुर भंडारकर

बताया जा रहा है कि फिल्मकार मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म का नाम ‘तैमूर’ रजिस्टर करवाया है। उनकी इस फिल्म के बारे में अन्य कोई जानकारी बाहर नहीं आई है कि यह फिल्म किस विषय पर आधारित है। नाम से ऐसा महसूस हो रहा है कि मधुर भंडारकर कोई मुगलकालीन दस्तावेज पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें तैमूर नाम का कोई किरदार हो सकता है। ज्ञातव्य है कि मधुर भंडारकर ने कुछ वर्ष पूर्व तैमूर की माँ करीना कपूर खान के साथ एक फिल्म ‘हीरोइन’ बनाई थी। इस फिल्म की मुख्य भूमिका पहले ऐश्वर्या राय निभाने वाली थी, लेकिन जैसे उन्हें इस बात का पता चला कि वे माँ बनने वाली हैं उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया और उसके बाद इस फिल्म के बोर्ड पर करीना कपूर खान आईं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो गई थी। अब देखने वाली बात यह है कि क्या सैफीना का लाडला अपने नाम से मधुर भंडारकर की नैय्या पार लगा सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com