र‍िलीज हुआ 'यमला पगला दीवाना फ‍िर से' का नया गाना 'ल‍िट‍िल ल‍िट‍िल', टल्‍ली होकर झूमने को कर देगा मजबूर

By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 Aug 2018 1:14:54

र‍िलीज हुआ 'यमला पगला दीवाना फ‍िर से' का नया गाना 'ल‍िट‍िल ल‍िट‍िल', टल्‍ली होकर झूमने को कर देगा मजबूर

31 अगस्‍त को र‍िलीज होने वाली अभ‍िनेता धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फ‍िल्‍म 'यमला पगला दीवाना फ‍िर से' का गाना 'ल‍िट‍िल ल‍िट‍िल' र‍िलीज हो चुका है। बता दे, फैंस को देयोल फैमिली की इस फिल्म का काफी दिनों से इंतजार है। याद दिला दें कि पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन इस दिन अक्षय कुमार की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते की टक्कर के बीच परिवार अपनी फिल्म के लिए कोई मुश्किल नहीं चाहता था और इसीलिए इसके रिलीज की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी थी। अब ये फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी। इस गाने में देओल पर‍िवार यानी धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल ब‍िंदास होकर नाचते नजर आए हैं।

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर बाप-बेटों की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के सामने इस गाने में मस्‍त होकर ठुमके लगाती नजर आई है। यह फिल्म यमला पगला दीवाना का तीसरा पार्ट है, ज‍िसमें धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल के साथ अभ‍िनेत्री कृत‍ि खरबंदा लीड रोल में हैं। इस उम्र में भी धर्मेंद्र पाजी की कॉमेडी टाइमिंग और मस्ताना अंदाज आपको कायल कर देगा। फिल्म के गाने में वैसे तो असलियत में बॉबी देयोल ही जमकर झूमे हैं लेकिन सनी देयोल ने भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी है। ये गाना सुपरहिट पंजाबी सिंगर हार्डी संधू ने गाया है। हार्डी इससे पहले कई पंजाबी गाने दे चुके हैं और उनका ‘बैकबोन’ गाना काफी फेमस हुआ था।

बता दे, देयोल फैमिली की इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं और दर्शकों ने उन्हें काफी पंसद किया थाष ऐसे में दर्शकों कि इस फिल्म सेभी काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर धर्मेंद्र और उनके बेटे दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं या फिर इस बार मामला दूसरा होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com