कॉफी विद करण 6: अजय देवगन के जवाब सुन आया काजोल को गुस्सा, शो के दौरान दे डाली 'सिंघन' को धमकी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 03 Dec 2018 1:43:19

कॉफी विद करण 6: अजय देवगन के जवाब सुन आया काजोल को गुस्सा, शो के दौरान दे डाली 'सिंघन' को धमकी

बीती रात काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण 6 (Koffee With Karan 6)' पर दिखाई दिए। बॉलीवुड की सबसे सफल शादीशुदा जोड़ी इस चैट शो के दौरान एक दूसरे के कई राज खोलती नजर आई। शो के दौरान अजय देवगन और काजोल ने बहुत सारी मस्ती की और करण जौहर के कई दिलचस्प सवालों के जवाब भी दिए। इन्हीं में से एक सवाल था कि अजय देवगन बॉलीवुड की नई जनरेशन के किस कलाकार के साथ काजोल को ऑनस्क्रीन देखना पसंद करेंगे ?

इस सवाल के जवाब में अजय देवगन ने करण जौहर से कहा कि, ‘आप काजोल के साथ ऑनस्क्रीन बेटे की बात कर रहे हैं ?’ इसके बाद जहां करण जौहर हंसने लगे, वहीं काजोल ने ऑनस्क्रीन चौंकाने वाले शब्द कह डाले। काजोल ने अजय देवगन के इस जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कमीने.. कुत्ते... जूता...।’ काजोल इसके आगे कुछ भी कह पाती, उससे पहले ही करण जौहर ने उन्हें रोक दिया और कहा कि, ‘आप ऐसी चीजें शो पर नहीं बोल सकती हैं...।’ वैसे आपको बता दें काजोल ने ये शब्द मजाक में कहे थे और अजय देवगन ने इन्हें गंभीरता से नहीं लिया। दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं और इसी हंसी-मजाक के साथ जिंदगी जीते हैं। अजय देवगन और काजोल की शानदार बॉन्डिंग बेहद ख़ास है। वें अक्सर एक दूसरे की खिंचाई करने के लिए जाने जाते है। वहीं काजोल ने भी ये शब्द मजाक में कहे थे और अजय देवगन ने इन्हें गंभीरता से नहीं लिया। दोनों भले ही सालों से पति-पत्नी के रिश्ते को साझा कर रहे हों लेकिन आज भी ये दोस्तों की तरह ही रहते हैं।

अगर दूसरे जवाब की बात करें, जिससे काजोल काफी नाराज हो गई तो वो अजय देवगन के द्वारा गलत मैरिज एनिवर्सरी डेट का बताना रहा। असल में करण जौहर, काजोल और अजय के साथ गेमिंग जोन में थे और उन्होंने अजय-काजोल से उनकी एनिवर्सरी डेट पूछी, जिसका जवाब अजय ने गलत दे दिया। इसके बाद काजोल ने सही जवाब देने के बाद ना केवल प्वाइंट जीता बल्कि अजय को आंखें भी दिखा डाली।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com