कठुआ गैंगरेप पर सोनम कपूर का ट्वीट, इस एक्ट्रेस को नहीं लगा अच्छा, दे डाली यह सलाह
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Apr 2018 08:44:51
बलात्कार की घटनाओं ने एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इस घटना से ना सिर्फ आम लोग का गुस्सा फूटा है बल्कि कई बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने गुस्से का इजहार किया है। कठुआ में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या की खबर से पूरा देश हिल गया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने बच्ची और उसके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम चलाई है। सोनम कपूर ने भी टि्वटर पर एक पोस्ट शेयर की। इस तस्वीर में सोनम हाथ में एक नोट लेकर खड़ी हैं । जिस पर लिखा है, 'मैं हिंदुस्तान हूं और मैं शर्मिंदा हूं। हमें अपनी बच्ची के लिए इंसाफ चाहिए। 8 साल की बच्ची का गैंग रेप और मर्डर देवी के स्थान पर हआ।' इस रेप के लिए सोनम ने पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन सोनम कपूर का एक ट्वीट कोयना मित्रा को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने ट्वीट कर सोनम को इसे सांप्रदायिक रंग न देने की सलाह दे डाली।
I am Hindustan. I am Ashamed. #JusticeForOurChild
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) April 13, 2018
8 years old. Gangraped. Murdered.
In ‘Devi’-sthaan temple. #Kathua pic.twitter.com/8SIR9hYswI
दरअसल, इस घटना पर सोनम ने ट्वीट किया था- फर्जी देशवासियों और फर्जी हिंदुओं के कारण मैं शर्मिंदा और चकित हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि ये मेरे देश में हो रहा है।
सोनम का ये ट्वीट कोयना को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा- आपने एक घृणित अपराध का विरोध किया (जिसकी मैं सराहना करती हूं) लेकिन आपके बनावटी हिंदू कह कर इसे सांप्रदायिक रंग दे दिया। आप इस रेप के लिए पूरे धर्म को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकती हैं। इस घटना का विरोध पूरे देश भर में हो रहा है।
Any comments @sonamakapoor? You condemded a heinous crime(I appreciate) but gave it a communal twist "Fake Hindus " .
— KOENA MITRA (@koenamitra) April 12, 2018
Kindly do the same for all . How can you blame an entire religion for this Rape.
These victims are ours too! 👇#justiceForAll 😊 pic.twitter.com/8tFtLWT1tL
कई बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने गुस्से का इजहार किया है।
# बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हमेशा की तरह इस मामले में नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा समाज के नाम पर हम फिर फेल हो गए। इस केस में जैसे-जैसे सनसनीखेज़ खुलासे सामने आ रहे हैं, कोई ? कैसे आपे में रह सकता है। उसका मासूम चेहरा मेरी नजरों से हट नहीं रहा है। इंसाफ तुरंत और कठोर होना चाहिए।
# प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि आसिफा की तरह ऐसे कितने बच्चे होंगे जिनकी राजनीति और धर्म के नाम पर बलि दी जाएगी। हमारे जागने से पहने ना जाने कितने बच्चे होंगे जिन्हें ऐसे अपराधों का सामना करना पड़ा होगा।
# पंजाबी गायक मीका सिंह ने कहा, ‘मुङो लगता है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। हमारी समस्या है कि हम चार से पांच दिनों में इस तरह की घटनाओं को भूल जाते हैं।’
# जावेद अख्तर ने कहा कि कौन सी आसिफा ? वह एक बकरेवाले की 8 साल की बच्ची थी। बकरेवाले कौन हैं? यह एक बंजारा जाति है, जिसने जब कारगिल में घुसपैठिये देखे तो तुरंत आर्मी को सूचना दी। जो लोग बलात्कारियों के बचाव में खड़े हो रहे हैं, अब इस जवाब को देने की बारी आपकी है।
# आनंद महिंद्रा, उद्योगपति ने कहा वैसे तो जल्लाद का काम कोई नहीं करना चाहता है, लेकिन बच्चियों के बलात्कारियों और हत्यारों की सजा-ए-मौत के लिए मैं ये काम करने को तैयार हूं। मैं शांत रहने की भरसक कोशिश करता हूं, लेकिन जब देश में ऐसी घटनाएं होती हैं तो मेरा ख़ून खौल उठता है।’
# कोइना मित्रा ने कहा दुष्कर्म एक जघन्य अपराध है, आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मैं एक हिन्दुस्तानी हूं और इस देश में इस तरह की घटनाओं से शर्मिदा हूं।’
# कठुआ की नाबालिग आठ साल की बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए करीना कपूर खान का ट्वीट ट्रॉल हुआ। करीना ने ट्वीट किया, ‘मैं हिन्दुस्तान हूं, मैं शर्मिदा हूं..’ जस्टिसफॉरचाइल्ड, कठुआ। इसके बाद एक यूजर ने करीना की शादी और बेटे के नाम को लेकर भी टिप्पणियां कीं। उसने लिखा ‘इन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए।’ इस पर स्वरा भास्कर ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘आपको शर्म आनी चाहिए कि आप इस दुनिया में हैं। शर्म आनी चाहिए कि भगवान ने आपको ऐसा दिमाग दिया है जो कि नफरत से भरा है और ऐसा मुंह दिया है जो गंदगी से भरा है। तुम भारत और हिन्दुओं के लिए शर्म हो।’
# टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कठुआ गैंगरेप मामले को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो आपको अंदर से झकझोर कर रख देंगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट ने इसे शर्मनाक बताया है। विराट ने कहा कि उन्हें शर्म आती है कि वो ऐसी सोसाइटी का हिस्सा हैं। उन्होंने आगे कहा,‘मेरा बस यही एक सवाल है। ऐसी चीजें होती हैं, हम खड़े होकर देखते हैं और लोगों को लगता है ये सब चलता है और सही है। एक बच्ची के साथ ऐसा होता है और लोग इसका बचाव करने की कोशिश करते हैं, ये भयानक है। ये बहुत डिस्टर्बिग और शॉकिंग है। मुङो शर्म आती है कि मैं ऐसी सोसाइटी का हिस्सा हूं।’
Rape is a heinous crime. Criminals should be hanged.
— KOENA MITRA (@koenamitra) April 13, 2018
I am India.
I am Ashamed.
Our girls are being Gangraped & Murdered. Act now.
#Kathua #unnao #Assam #Bihar #WestBengal #Delhi #India #JusticeForOurGirls#JusticeForOurChild pic.twitter.com/AkGoNq93Ul