अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाया था अमीषा ने, मां ने की थी चप्पलों से पिटाई

By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 June 2018 12:06:24

अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाया था अमीषा ने, मां ने की थी चप्पलों से पिटाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1976 को मुंबई में हुआ था। गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाली अमीषा ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म और एक्टिंग से बॉलीवुड में 'गदर' मचाने वाली अमीषा पटेल पिछले 5 साल से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं।

bollywood,ameesha patel,ameesha patel birthday,ameesha patel birthday special ,बॉलीवुड,अमीषा पटेल

जब अमीषा ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनकी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' को 100 से ज्यादा अवॉर्ड मिले थे। जब अमीषा को 'कहो ना प्यार है' ऑफर की गई थी तब उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था।

bollywood,ameesha patel,ameesha patel birthday,ameesha patel birthday special ,बॉलीवुड,अमीषा पटेल

वो यूएस में आगे पढ़ाई करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। फिर ये फिल्म करीना कपूर को ऑफर की गई। वहीं किसी वजह से करीना ने कुछ दिन बाद ही यह फिल्म छोड़ दी थी। इसके बाद ये ऑफर फिर से अमीषा के पास पहुंच गया। इस बार अमीषा ने फिल्म के लिए हां कर दी और बॉलीवुड को साल की सबसे बड़ी हिट दी।

bollywood,ameesha patel,ameesha patel birthday,ameesha patel birthday special ,बॉलीवुड,अमीषा पटेल

अमीषा ने बॉलीवुड के अलावा कुछ तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। साल 2001 में उनकी फिल्म 'गदर' ने सच में गदर मचा दी थी। फिल्मों में आने से पहले अमीषा पटेल और बिजनेसमैन नेस वाडिया के बीच अफेयर की खबरें थीं।

bollywood,ameesha patel,ameesha patel birthday,ameesha patel birthday special ,बॉलीवुड,अमीषा पटेल

दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और देखते ही देखते दोनों के बीच प्यार हो गया था। नेस वाडिया अमीषा से शादी करना चाहते थे जबकि अमीषा फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती थीं। इन्हीं सबको लेकर दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। बता दें कि नेस वाडिया का अफेयर कई सालों तक प्रीति जिंटा के साथ भी रहा।

bollywood,ameesha patel,ameesha patel birthday,ameesha patel birthday special ,बॉलीवुड,अमीषा पटेल

नेस वाडिया से अलग होने के बाद अमीषा का नाम डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा हालांकि अमीषा के घरवाले विक्रम से रिश्ते को लेकर खुश नहीं थे। अमीषा ने मीडिया में दिए एक बयान में यहां तक कहा था कि उनकी मां ने उन्हें चप्पलों से पीटकर घर से निकाल दिया।

bollywood,ameesha patel,ameesha patel birthday,ameesha patel birthday special ,बॉलीवुड,अमीषा पटेल

हालांकि अमीषा और विक्रम भट्ट के बीच रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला और 2008 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इन सबके अलावा प्रॉपर्टी को लेकर भी अमीषा और उनके घरवालों के बीच विवाद हुए।

अमीषा ने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ की हेराफेरी का आरोप भी लगाया था। उनका कहना था कि उनके पिता पैसों का गलत इस्तेमाल करते हैं। अमीषा अब अक्सर बड़ी-बड़ी पार्टियों में देखने को मिल जाती हैं। उन्हें कई बार पार्टियों में शराब के नशे में धुत देखा गया। टीवी एक्टर कुशाल टंडन से भी उनका बुरी तरह झगड़ा हो गया था। जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com