किशोर कुमार को क्यों नहीं था बैंक पर भरोसा, आइये जानें

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Aug 2018 1:18:59

किशोर कुमार को क्यों नहीं था बैंक पर भरोसा, आइये जानें

4 अगस्त, 1929 को जन्में किशोर कुमार एक ऐसी शख्शियत थे जो अपने काम के साथ अपने मस्तमौला और हरफनमौला अंदाज के लिए भी जाने गए। जिंदगी को देखने का उनका अलग ही नजरिया था। इनकी सोच और फितरत के किस्से भी काफी मजेदार हैं। परदे पर काम करने के साथ इनको परदे के पीछे अपने नटखट अंदाज के लिए भी जाना जाता हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि किशोर कुमार को बैंक पर भरोसा नहीं था। अब ऐसा क्यों था, आइये हम बताते हैं आपको।

किशोर कुमार सब कुछ बड़े साफ दिल से कहते-करते थे। लेकिन धन के लेन-देन में कुछ ज्यादा ही सावधानी बरतते थे, मसलन- किसी को हजार या पांच सौ का भी चेक दिया तो अपने नौकर को फौरन पास बुलाते। फिर उतनी ही रकम देकर यह कहते हुए उसे बैंक में भेजते- ‘जाओ, यह मेरे अकाउंट में जमा कर आओ।’

bollywood,kishore kumar,kishore kumar birthday special,kishore kumar birthday ,बॉलीवुड,किशोर,किशोर कुमार जन्मदिन

एक दिन किसी ने पूछ लिया- ‘दादा, आप ऐसा क्यों करते हैं?’ किशोर दा का जवाब था- ‘माना कि मेरे पड़ोस में नेशनलाइज बैंक है, मगर किसी के ऊपर कभी पूरा भरोसा मत करो। अगर बैंक में कभी आग लग गई तो? चलिए, वह लुट ही गई तो क्या होगा? इसलिए यह मानकर चलो कि जो पैसे आपकी जेब (तिजोरी) में हैं, वास्तव में वही आपके हैं, बाकी सब मिथ्या है।’ अपने इस रवैये पर उन्हें गुमान भी बहुत था और कहते थे, ‘मैं बेवकूफ थोड़े ही हूं।’

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com