बड़े ही मजाकियाँ अंदाज़ में लिया था किशोर दा ने बीआर चोपड़ा से बदला, पढ़े पूरा किस्सा...

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Aug 2018 12:54:13

बड़े ही मजाकियाँ अंदाज़ में लिया था किशोर दा ने बीआर चोपड़ा से बदला, पढ़े पूरा किस्सा...

अपनी अनोखी प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले किशोर कुमार का आज जन्मदिन हैं। किशोर कुमार अपनी प्रतिभा के साथ अपने अनोठेपन और अतरंगी मिजाज के लिए भी जाने जाते हैं। बॉलीवुड में उनके अतरंगी मिजाज के ऐसे कई किस्से हैं जिनको सुनकर आप बिना हँसे रह नहीं पाएँगे। बॉलीवुड में उनके इस अतरंगी मिजाज का शिकार कई लोगों को होना पड़ा। जिसमें से एक शिकार मशहूर फिल्मकार बलदेव राज चोपड़ा भी थे। आज किशोर कुमार के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बीआर चोपड़ा से जुड़ा मजेदार किस्सा आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

दरअसल एक बार बी.आर.चोपड़ा अशोक कुमार के पास गए और बोले कि वो किशोर को अपनी फिल्म में लेने चाहते हैं लेकिन किशोर ने एक शर्त रख दी है। इस पर अशोक ने शर्त पूछने के तुरंत बाद किशोर को फोन लगाया और कहा, "तुझे चोपड़ा जी की फिल्म में काम नहीं करना है क्या।" इस पर किशोर का जवाब था, "मैंने मना नहीं किया, लेकिन बस वो मेरी शर्त मान लें।"

bollywood,kishore kumar,br chopra,kishore kumar birthday special,kishore kumar birthday ,बॉलीवुड,किशोर कुमार,किशोर कुमार जन्मदिन

दरअसल, अशोक कुमार और बीआर चोपड़ा शुरू से ही दोस्त थे। लेकिन जब पारिवारिक रिश्ते के चलते किशोर चोपड़ा के पास काम मांगने गए तो उन्होंने कुछ शर्तें रख दी। इसके बाद किशोर ने कहा कि आज मेरा बुरा वक्त है तो आप शर्त रख रहे हैं, जब मेरा वक्त आएगा तो मैं शर्त रखूंगा। इस बात को बाकी सब तो भूल गए थे, लेकिन किशोर दा नहीं।

जब बीआर चोपड़ा उनके पास अपनी फिल्म के लिए आए तो किशोर ने अपनी शर्त रख दी। किशोर की शर्त थी कि आप धोती पहनने के साथ ही अपने पैरों में मोजे और जूते डालकर आएं! मुझे साइन करने के लिए पान खाकर आइए। वह भी ऐसे कि लार टपकी हुई हो, जिससे आपका मुंह लाल-लाल नज़र आए। गौरतलब है कि चोपड़ा न तो पान खाते थे और न ही धोती पहनते थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com