फिल्म की कमाई ज्यादा होने पर किशोर कुमार ने सिनेमा हॉल से हटवा ली थी अपनी ही फिल्म

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Aug 2018 3:06:04

फिल्म की कमाई ज्यादा होने पर किशोर कुमार ने सिनेमा हॉल से हटवा ली थी अपनी ही फिल्म

बहुमुखी प्रतिभा के धनी माने जाने वाले किशोर कुमार ने फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग ही पहचान बना ली थी। इसी के साथ किशोर कुमार को अपने अनोखे अंदाज के लिए भी जाना जाता था और उनके कई किस्से आज भी हमें हंसाने और अचरज में डालने के लिए काफी हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसा ही अनोखा किस्सा बताने जा रहे हैं जब फिल्म की कमाई ज्यादा होने पर सिनेमा हॉल से अपनी ही फिल्म हटवा ली। आइये जानते हैं इसके बारे में।

फिल्मों में एक्टिंग,कॉमेडी किरदारों और सिंगिंग के लिए पहचाने जाने वाले किशोर कुमार ने अपनी छवि बदलने के लिए फिल्म ‘दूर गगन की छांव में’ के प्रोडक्शन और डायरेक्शन का फैसला किया था। 1964 की रिलीज हुई उनके निर्देशन में बनी इस पहली फिल्म का प्रीमियर मुंबई के मैट्रो सिनेमा में हुआ था।

दिलचस्प बात यह भी रही कि प्रीमियर में तब के विपक्ष के नेता जॉर्ज फर्नांडीज सहित अशोक कुमार एवं राज कपूर ने शिरकत की थी। अगले दिन किशोर दा ने फिल्म- डिस्ट्रीब्यूटर हीरानंदानी के साथ यह फिल्म ‘लोटस सिनेमा’ में आम दर्शकों के साथ देखी थी। शो देखकर तब हीरानंदानी ने अपना माथा पीट लिया था, क्योंकि उसमें किशोर दा का कोई डांसिंग-सॉन्ग नहीं था।

पहले सप्ताह में फिल्म का कलेक्शन बहुत कम रहा, लेकिन दर्शकों के वर्ड-ऑफ-माउथ के साथ तीसरे सप्ताह से यह फिल्म हाउसफुल होने लगी थी। लगभग 22 सप्ताह जबरदस्त चलने के बाद जब फिल्म कलेक्शन कम होने लगा तो, उम्मीद से ज्यादा आय होने पर किशोर दा ने खुद इस फिल्म को सिनेमाहॉल से हटवा लिया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com