बर्थडे पर इस हाल में नजर आईं कैटरीना, फोटो शेयर कर शाहरुख़ ने कही यह बात

By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 July 2018 08:25:12

बर्थडे पर इस हाल में नजर आईं कैटरीना, फोटो शेयर कर शाहरुख़ ने कही यह बात

कैटरीना कैफ के बर्थडे के मौके पर शाहरुख खान ने अलग अंदाज़ में विश किया है। जी हां, शाहरुख ने कैटरीना के बर्थडे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म जीरो का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा- "यूं तो कैटरीना कैफ की कई प्‍यारी तस्‍वीरें उनके पास हैं लेकिन मेरी दोस्‍त की ये फोटो खूबसूरती से आगे की बात करती है। साथ ही मुझे उम्‍मीद है कि बाकी सभी भी इस तस्‍वीर को उनकी बाकी खूबसूरत फोटोज जितना ही प्‍यार देंगे।"

फिल्म जीरो के फर्स्ट लुक की बात करे तो इस फोटो में कैटरीना का चेहरा बिल्कुल सपाट नजर आ रहा है। उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं है। बल्कि उन्हें देखकर अजीब से खालीपन का अहसास होगा। खबरों की माने तो फिल्म‘जीरो’में कटरीना कैफ एक शराबी अदाकारा का किरदार निभाती दिखेंगी। इस फोटो में कैटरीना डार्क बैकग्राउंड के साथ गहरे काजल और ब्‍लैक ड्रेस में दिख रही हैं।

इससे पहले शाहरुख ने कैटरीना के लिए एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- "कैटरीना तो अपना बर्थडे मना रही हैं लेकिन जीरो की टीम उनको मिस कर रही है। लगता है कि जीरो के सेट से कैटरीना की एक तस्‍वीर शेयर होनी चाहिए ताकि वह जहां भी हों, उनको टीम की ओर से जोरदार बर्थडे विश पहुंच जाए।

बता दें कि डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म जीरो में शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभाते दिखेंगे। वहीं फिल्म में कैटरीना कैफ एक शराबी अदाकारा के रूप में दिखाई देंगी तो अनुष्का शर्मा एक स्ट्रग्लिंग साइंटिस्ट का किरदार निभाती नजर आएंगी।’ये फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com