रिलीज़ से पहले 'वीरे दी वेडिंग' को लगा झटका, पाकिस्तान में हुई बैन, वजह चौकाने वाली

By: Priyanka Maheshwari Thu, 31 May 2018 07:38:00

रिलीज़ से पहले 'वीरे दी वेडिंग' को लगा झटका, पाकिस्तान में हुई बैन, वजह चौकाने वाली

करीना कपूर खान, सोनम कपूर, शिखा तलसानिया और स्वरा भास्कर मल्टी स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' रिलीज को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म चार सहेलियों की कहानी है जो जिंदगी को अपने ढंग से जीती हैं। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद लोगों के द्वारा मिली जूली प्रक्रिया सामने आई है, कुछ लोगों को इसका ट्रेलर और चारों ऐक्ट्रेसस का अंदाज काफी पसंद आया तो कुछ लोगों ने इसपर काफी आपत्ती जताई।

bollywood,Kareena Kapoor,sonam kapoor,veere di wedding,pakistan,banned,veere di wedding songs,veere di wedding movie,download veere di wedding movie ,बॉलीवुड,करीना कपूर,सोनम कपूर,अनिल कपूर,शिखा तलसानिया,स्वरा भास्कर,वीरे दी वेडिंग,पाकिस्तान

अब जब इस फिल्म के रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं तो इसे एक झटका मिला है। दरअसल इस फिल्म की रिलीजिंग पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया है। पाक मीडिया की माने तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स (CBFC) ने फिल्म पर अश्लील भाषा और आपत्तिजनक यौन डायलॉग्स के चलते बैन लगा दिया है। बता दें कि यह फिल्म अब पाकिस्तान के अलावा 1 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी।

bollywood,Kareena Kapoor,sonam kapoor,veere di wedding,pakistan,banned,veere di wedding songs,veere di wedding movie,download veere di wedding movie ,बॉलीवुड,करीना कपूर,सोनम कपूर,अनिल कपूर,शिखा तलसानिया,स्वरा भास्कर,वीरे दी वेडिंग,पाकिस्तान

मंगलवार रात सेंसर बोर्ड के सदस्यों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। सूत्रों के अनुसार अभद्र भाषा और अश्लील दृश्यों के कारण बोर्ड ने फिल्म को रिलीज के लिए ठीक नहीं पाया।

गौरतलब है कि करीना कपूर ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि यह एक प्रगतिशील फिल्म है। उन्होंने कहा था कि जब स्क्रीन पर चार लड़कियों को देखते हैं तो दर्शक सोचते हैं कि फिल्म में उनके कपड़े, जूते और बैग दिखाएंगे, लेकिन यह फिल्म वैसी नहीं है। वहीं इस दौरान सोनम ने कहा था कि मैं जो भी फिल्म करती हूं तो कोशिश करती हूं कि मैं किसी तरह अपने किरदार से रुढ़िवादी सोच को बदल सकूं। फिल्म की निर्माता रिया कपूर ने इस दौरान कहा था कि मैं आपको बता दूं, अगर हम ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जिसके लिए मेरे पिता साथ आ सकते हैं तो साफ है महिलाओं को फिल्म देखकर शर्मिंदगी नहीं होगी।

bollywood,Kareena Kapoor,sonam kapoor,veere di wedding,pakistan,banned,veere di wedding songs,veere di wedding movie,download veere di wedding movie ,बॉलीवुड,करीना कपूर,सोनम कपूर,अनिल कपूर,शिखा तलसानिया,स्वरा भास्कर,वीरे दी वेडिंग,पाकिस्तान

बता दें कि भारत में फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी मिली है। फिल्म के प्रड्यूसर अनिल कपूर ने खुद सेंसर बोर्ड को ए सर्टिफिकेट देने के लिए कहा था ताकि फिल्म में कोई कट न लगाया जाए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com