'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर हुआ आउट, बिन्दास नज़र आई करीना, सोनम और स्वरा, देखे ट्रेलर

By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Apr 2018 4:33:42

'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर हुआ आउट, बिन्दास नज़र आई करीना, सोनम और स्वरा, देखे ट्रेलर

करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के जन्म के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। फ़िल्म वीरे दी वेडिंग में करीना के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिसा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर कि बात की जाये तो यह मज़ेदार तो है ही साथ में बोल्ड भी है। इस ट्रेलर में करीना कपूर कि एक्टिंग को देख कर लग रहा है, जैसे वो सारी एक्ट्रेस पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं, फिल्म के ट्रेलर को देख करीना कपूर के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, दर्शको को करीना कि वापसी का बेसब्री से इंतजार था, और इस ट्रेलर को देख कर लग रहा है करीना ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर ली है।

करीना कपूर के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिसा सभी ने शानदार एक्टिंग कि है, फिल्म वीरे दी वेडिंग में ये महिला मण्डली दर्शको को हसाने- गुदगुदाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, ट्रेलर को देखने के बाद दर्शको में फिल्म को देखने के लिए और उत्सुकता बढ़ गई है।

वही फिल्म के दो पोस्टर पहले ही जारी हो चुके हैं। इन दोनों पोस्टर्स को देख कर ही फिल्म के भरपूर मस्ती भरे होने का आभास हो रहा था और अब ट्रेलर ने यह साबित भी कर दिया है। पहले पोस्टर में करीना कपूर खान और सोनम दोनो का चेहरा नहीं दिखाई दिया था, लेकिन चारों लहंगे में शादी की तैयारी करते दिखे थे जबकि दूसरे पोस्टर में चारों नाइट सूट में मस्ती करते नजर आए। फिल्म में करीना के किरदार का नाम वीरे है। वीरे शादी नहीं करना चाहती, लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि वह शादी के लिए राजी हो जाती है। करीना कपूर के अपोजिट फिल्म में सुमित व्यास नजर आएंगे। सुमित ‘परमानेंट रूममेट’ से चर्चाओं में आए थे।

अनिल कपूर प्रोडक्शन्स के तहत बनाई गई ये फिल्म 1 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की प्रोड्यूसर सोनम कपूर की बहन रेहा कपूर है। रेहा इससे पहले सोनम कपूर के साथ ‘आयशा’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com