‘कुछ-कुछ होता है’ का रीमेक ‘SOTY-2’!

By: Geeta Tue, 17 Apr 2018 12:31:10

‘कुछ-कुछ होता है’ का रीमेक ‘SOTY-2’!

हाल ही में देहरादून में शुरू हुई करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ इ ईयर-2’ पिछले दो सालों से चर्चाओं में रही है। इस फिल्म को लेकर करण जौहर काफी उम्मीदों से भरे हैं। वर्ष 2012 में उनके निर्देशन में बनी ‘स्टूडेंट ऑफ इ ईयर’ का सीक्वल इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के गलियारों में जो खबर आ रही है वह बड़ी चौंकाने वाली है। बताया जा रहा है कि करण जौहर की यह फिल्म जिसका निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं, उनकी पहली निर्देशित फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ का रीमेक है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन फिल्म का जो कथानक बताया जा रहा है वह इसी ओर संकेत कर रहा है।

bollywood,karan johar,tiger shroff,student of the year 2,kuch kuch hota hai,student of the year 2 movie,download student of the year 2,soty 2 ,बॉलीवुड,कारण जौहर,टाइगर श्रॉफस्टूडेंट ऑफ इ ईयर-2

‘स्टूडेंट ऑफ इ ईयर-2’ में एक नायक और दो नायिकाएँ हैं। ठीक वैसे जैसे कुछ-कुछ होता है में था। एक शाहरुख और दो नायिकाएँ—काजोल और रानी मुुखर्जी। फिल्म से जुडे सूत्रों का कहना है कि यह फिल्म करण जौहर के बहुत करीबी है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ अलमस्त कॉलेजियन के रूप में नजर आएंगे, वैसे ही जैसे शाहरुख खान थे, जिनके पीछे-पीछे हॉकी खेलती हुई तारा सुतारिया होंगी, जैसे रानी मुखर्जी और एक बेहद खूबसूरत प्रेमिका होगी—अनन्या पांडे, ठीक वैसी ही जैसे काजोल थी। वैसे कहा यह भी जा रहा है कि यह फिल्म शाहरुख खान के साथ काजोल और रानी मुखर्जी को ट्रिब्यूट है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com