करण जौहर ने शेयर की ब्लॉकबस्टर तस्वीर, एक साथ नजर आये रणबीर-दीपिका

By: Priyanka Maheshwari Thu, 27 Sept 2018 1:08:14

करण जौहर ने शेयर की ब्लॉकबस्टर तस्वीर, एक साथ नजर आये रणबीर-दीपिका

करण जौहर Karan Johar ने अपने इंस्टाग्राम Instagram अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की। जो सोशल मीडिया Social Media में चर्चा का विषय बन गई है। इस तस्वीर में शाहरुख खान Shah rukh Khan, आमिर खान Aamir Khan के साथ-साथ रणबीर कपूर,आलिया भट, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- "सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर."

ये तस्वीर काफी वजहों से चर्चा का विषय बन गई है। एक ओर जहां आमिर और शाहरूख खान एक साथ हैं, वहीं दूसरी तरफ एक्स कपल रणबीर-दीपिका साथ दिख रहे हैं। फिलहाल तस्वीर में सारे स्टार्स कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपने नए रिलेशनशिप से सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर इस साल की बड़ी फिल्में दे चुके हैं। एक तरफ जहां आलिया भट्ट की फिल्म राजी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया तो वहीं रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने भी बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ बनाये।

बताते चले कि जल्द ही आलिया-रणबीर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अपने को-स्टार रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, ” उनके साथ काम करने में मजा आ रहा है। वे वैसे ही हैं जैसा मैंने सोचा था। वे काफी सुलझे हुए कलाकार हैं। काम के वक्त भी वे हंसते रहते हैं। वे बहुत पॉजिटिव हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।”

आपको बताते चले कि हाल में ही रणबीर कपूर ने कहा कि, “प्यार में होना सबसे खूबसूरत चीज है। यह सबसे खुशनुमा एहसास है। इश्क में हर चीज अच्छी लगती है। पानी भी प्यार में शरबत लगता है।”

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com