'मर्णिकर्णिका' के सेट पर एक बार फिर घायल हुई कंगना रानौत, तस्वीर वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 09 Sept 2018 09:14:35

'मर्णिकर्णिका' के सेट पर एक बार फिर घायल हुई कंगना रानौत, तस्वीर वायरल

कंगना रनौत Kangana Ranaut की फिल्‍म 'मर्णिकर्णिका Manikarnika' को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है। हाल ही में फिल्म के सेकंड लीड एक्टर सोनू सूद के द्वारा फिल्म को छोड़ने के बाद बॉलीवुड में खलबली मच गई है। सोनू का कहना था कि उन्होंने कंगना की मनमानियों की वजह से ये फिल्म छोड़ी। इसके बाद कंगना का बयान भी आया। वही फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे कंगना खून से लथपथ नज़र आ रही है।

दरअसल 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का बहुत थोड़ा सा काम बाकी है इसके लिए कंगना ने फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू भी कर दी है। फोटो में कंगना रानी लक्ष्मीबाई के लुक में है। फोटो को देखकर तो यही लगेगा कि कंगना मणिकर्णिका के सेट पर एक बार फिर से घायल हो गई हैं। लेकिन ऐसा है नहीं। दरअसल मणिकर्णिका के सेट पर युद्ध का सीन फिल्माया जा रहा है और इसी के लिए कंगना ने ये लुक कैरी किया है। कंगना के इस लुक के बाद तो यही कहा जा सकता है कि फिल्म जबरदस्त हिट होने वाली है। फोटो में कंगना के साथ हॉलीवुड एक्शन निर्देशक निक पावेल भी नजर आ रहे है जो कि उनको कुछ सलाह देते हुए दिख रहे है। अब कंगना के फैंस तो पहली बार ये ये तस्वीर देख यही सोचेंगे कि एक्शन सीन फिल्माने के चक्कर में वो फिर से घायल हो गई हैं।

bollywood,kangana ranaut,manikarnika ,बॉलीवुड,कंगना रानौत,मणिकर्णिका

इतना ही नहीं खबर है कि कृष निर्देशित इस फिल्म की लागत अब 125 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म पर सबसे बड़ा खर्च का बोझ फिल्म को री-शूट करवाने के कारण पड़ा है। पहले इस फिल्म का बजट 60 करोड़ था जो कि अब दोगुना हो चुका है। ये कंगना की सबसे बड़ी बजट की सोलो फिल्म है। ये भी ख़बर है कि इस फिल्म में एक ऐसा गाना फिल्माया जाएगा जैसा संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित के बीच डोला रे डोला गाने में दिखा था। बता दें मणिकर्णिका अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसी फिल्म के साथ ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 और इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया भी रिलीज के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि कंगना की मेहनत कितनी रंग लाती है। अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से टक्कर लेना कंगना को महंगा पड़ेगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com