मणिकर्णिका : रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर कंगना ने दी श्रद्धाजंलि, First Look आउट

By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 June 2018 3:17:21

मणिकर्णिका : रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर कंगना ने दी श्रद्धाजंलि, First Look आउट

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 160वीं जयंती पर जहां देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है वहीं लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी फिल्म में वीरांगना का रोल निभा रही कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ का पहला लुक सामने आया है। इस फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं।

फर्स्ट लुक में कंगना पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द पूरी होने वाली है। बता दें, साल 1858 में 18 जून को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में अंग्रेजों की सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हो गई थीं। पिछले साल 5 मई को इस फिल्म को वाराणसी में लॉन्च किया गया था। फिल्म में कंगना ने अपने किरदार को रियल दि‍खाने के लिए काफी मेहनत की है। इस फिल्म में दिखाए ज्यादातर एक्शन सीन कंगना ने खुद किए हैं। फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com