इस एक्ट्रेस को नहीं है महिला केंद्रित फिल्मों में विश्वास

By: Priyanka Maheshwari Mon, 06 Aug 2018 8:03:29

इस एक्ट्रेस को नहीं है महिला केंद्रित फिल्मों में विश्वास

अभिनेत्री काजोल का कहना है कि वह महिला केंद्रित फिल्मों में नहीं बल्कि अच्छी फिल्मों व स्क्रिप्ट में विश्वास रखतीं हैं। काजोल की आगामी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' सात सितम्बर को रिलीज होने जा रही है।

काजोल ने रविवार को यहां सह अभिनेत्री रिद्धि सेन व नेहा धूपिया, निर्देशक प्रदीप सरकार व निर्माता अजय देवगन व जयंतीलाल गडा के साथ 'हेलीकॉप्टर ईला' के ट्रेलर लांच पर मीडिया से बातचीत की।

विद्या बालन व रानी मुखर्जी जैसी अभिनेत्रियां क्रमश: तुम्हारी सुलू, कहानी, हिचकी व मर्दानी जैसी फिल्में कर महिला केंद्रित फिल्मों की तरफ अपना रुझान जाहिर कर चुकी हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी इस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, उन्होंने कहा, "मैं महिला केंद्रित फिल्मों में विश्वास नहीं करती। मैं अच्छी फिल्मों व स्क्रिप्ट में विश्वास रखती हूं और यही बात मैं अपनी समकक्षों के संदर्भ में भी कहूंगी चाहे, वह विद्या बालन हों या रानी मुखर्जी।"

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि वे दोनों भी अच्छी स्क्रिप्ट में विश्वास रखती हैं। यह मायने नहीं रहता कि आप ही पूरी फिल्म की आत्मा हो या नहीं हो। यह मायने रखता है कि आप फिल्म में क्या कर रही हो और यह मायने रखता है कि आप किस तरह की फिल्म में काम कर रही हो।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com