फिर बदली ‘परमाणु’ की प्रदर्शन तिथि, अब ‘102 नॉट आउट’ के साथ

By: Geeta Fri, 30 Mar 2018 1:06:11

फिर बदली ‘परमाणु’ की प्रदर्शन तिथि, अब ‘102 नॉट आउट’ के साथ

ऐसा लगने लगा है अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ शायद ही प्रदर्शित हो सके। यह फिल्म गत वर्ष प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन किसी न किसी फिल्म से टकराव के चलते उसे हर बार आगे बढ़ाया गया। तीसरी बार उसकी प्रदर्शन तिथि 6 अप्रैल तय की गई लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह 6 अप्रैल से 4 मई पर शिफ्ट कर दी गई है। यह चौथी बार हुआ है जब उनकी प्रदर्शन तिथि को बदला गया है। इसी दिन अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ भी प्रदर्शित होगी। जॉन की फिल्म को इससे टक्कर लेना होगी।

bollywood,john abraham,parmanu,parmanu movie,parmanu films,parmanu songs,download parmanu,102 not out,rishi kapoor,amitabh bachchan,102 not out movie,download 102 not out ,बॉलीवुड,जॉन अब्राहम,परमाणु,102 नॉट आउट,अमिताभ बच्चन,ऋषि कपूर

‘परमाणु’ इसके पहले दिसम्बर 2017 के पहले सप्ताह में रिलीज होने वाली थी, लेकिन उसी सप्ताह में ‘पद्मावत’ के रिलीज होने के कारण इसे जनवरी 2018 तक बढ़ा दिया गया। बाद में ‘पद्मावत’ भी आगे खिसक गई और जनवरी में प्रदर्शित हुई। इस कारण ‘परमाणु’ को फरवरी में और उसके बाद मार्च में प्रदर्शित करने की बात कही गई, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ६ अप्रैल को फिल्म प्रदर्शित होनी थी लेकिन इस दिन इरफान खान अभिनीत ‘ब्लैकमेल’ के साथ मनोज बाजपेयी की ‘मिसिंग’ का प्रदर्शन हो रहा है। इरफान की फिल्म से टक्कर लेने के मूड में जॉन नहीं है और अब यह फिल्म 4 मई को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि जॉन चाहते हैं कि उन्हें सोलो रिलीज मिले जो उन्हें मिल नहीं पा रही है। उन्हें किसी न किसी फिल्म से टकराव तो झेलना ही होगा। 4 मई को अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर की फिल्म से भी उन्हें कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। इस फिल्म को लेकर दर्शक खासा उत्साहित नजर आ रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com