Vogue Beauty Awards 2018: 'धड़क' एक्ट्रेस ने पहली बार रेड कारपेट पर बिखेरे जलवे, वाइट कलर के गाउन में किसी परी से कम नहीं लगी जान्हवी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 Aug 2018 12:22:51

Vogue Beauty Awards 2018: 'धड़क' एक्ट्रेस ने पहली बार रेड कारपेट पर बिखेरे जलवे, वाइट कलर के गाउन में किसी परी से कम नहीं लगी जान्हवी

फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाली श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों खूब सुर्खियों में नजर आ रही हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है। अपनी पहली ही फिल्म से जाह्नवी ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रही है।

‘धड़क’ की सफलता के बाद जान्हवी अपने स्टारडम को भरपूर जी रही हैं। बीती रात हुए वॉग ब्यूटी अवॉर्ड 2018 में जाह्नवी कपूर ने भी शिरकत की। वाइट कलर की ड्रेस में रेड कारपेट पर उतरीं जाह्नवी किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।

जाह्नवी पहली बार किसी रेड कारपेट नजर आईं थी। इस खास मौके पर उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर राल्फ एंड रुसो की ड्रेस पहनना पसंद किया और इसे उन्होंने बड़े फ्लावर इयरिंग के साथ पहना। जाह्नवी की ये लुक उनके अब तक के सभी लुक से काफी अलग है। फैंस भी जाह्नवी के दीवाने हो गए है। वाइट कलर के गाउन में जाह्नवी सही में एक अपसरा लग रही हैं। साथ ही उनका कॉन्फिडेंस उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है।

bollywood,jhanvi kapoor,vogue beauty awards 2018,red carpet ,बॉलीवुड,जाह्नवी कपूर,रेड कारपेट,वोग ब्यूटी अवार्ड्स 2018

बता दें कि जान्हवी की पहली और हालिया रिलीज फिल्म ‘धड़क’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं। ये फिल्म अभी तक 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं और रिलीज के दो हफ्ते के बाद भी दर्शकों में इस फिल्म को लेकर अभी तक क्रेज कम नहीं हुआ है। इसी के साथ जान्हवी बॉक्स ऑफिस के लिहाज से अभी तक सबसे अच्छे डेब्यू करने वाले स्टारकिड की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई हैं।

A post shared by Alia & Janhvi (@aaloojaanu) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com