जब अचानक से जाह्नवी के सामने गिर पड़ा फैन, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 23 July 2018 12:02:08

जब अचानक से जाह्नवी के सामने गिर पड़ा फैन, देखे वीडियो

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जाह्नवी कपूर और ईशान की 'धड़क' की बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन भी पकड़ मजबूत है। 'धड़क' की कमाई में तीसरे दिन जबरदस्त उछाल देखा गया और वीकेंड का इस फिल्म को फायदा भी मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'धड़क' ने तीसरे दिन करीब 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। जाह्नवी कपूर की 'धड़क' ने शुक्रवार को 8.71 करोड़, शनिवार को 11.04 करोड़ की कमाई की। वहीं तीसरे दिन के 'धड़क' के कलेक्शन को मिलाकर आंकड़ा करीब 30.75 करोड़ रहा। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ को देखते हुए इतना जरूर कह सकते हैं कि फिल्म आसानी से 100 करोड़ का आंकड़ा जल्द पार कर लेगी। फिल्म की कमाई के साथ-साथ जाह्नवी की फैन फॉलिंग दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं।

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

रविवार को जाह्नवी कपूर मुंबई में अपनी फिल्म धड़क को प्रोमोट करने पहुंची, जहां उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस खड़े थे। जाह्नवी के बाहर आते ही लोग जाह्नवी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे और उन्हें हेलो बोलने लगे। इस बीच इतनी भीड़ थी कि जाह्नवी से मिलने के चक्कर में एक फैन का बैलेंस बिगड़ गया और वो उनके आगे गिर पड़ा। फैन को गिरता देख जाह्नवी एकदम से उन्हें उठाने के लिए आगे बढ़ीं लेकिन इतने में साथ खड़े लगों ने ही फैन को उठा दिया। इतना ही नहीं, जाह्नवी के पीछे एक और फैन लैडी उनके सिर पर हाथ रख कर उन्हें दिल से दुआएं देती हुई दिख जाएंगी। वीडियो में ये फैन साफ नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर जाह्नवी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बता दे, फिल्म 20 जुलाई को रिलीज हुई है। 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। 'सैराट' का बजट महज 4 करोड़ था जबकि 'धड़क' का बजट 50 करोड़ है। फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से जाह्नवी और ईशान काफी खुश हैं। फिल्म अब तक कई फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है और इस हफ्ते कोई और अच्छी रिलीज न होने का फायदा भी फिल्म को मिल सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com