‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ : फिल्म के लिए जस्सी गिल ने सीखी चाइना की मंदारिन भाषा

By: Priyanka Maheshwari Sat, 28 July 2018 3:32:47

 ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ :  फिल्म के लिए जस्सी गिल ने सीखी चाइना की मंदारिन भाषा

इरोज इंटरनेशनल और कलर यलो प्रोडक्शंस के निर्माण में बनी फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’
से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे जस्सी गिल ने बताया कि अपने किरदार से न्याय करने के लिए 15 दिन मंदारिन सीखने का प्रशिक्षण लिया। जस्सी चीन स्थित एक पंजाबी लड़के की भूमिका में है।

जस्सी ने बताया, “मंदारिन सीखना मुश्किल है, और इसे बोलना भूल ही जाओ। प्रारंभ में, इसे समझना मुश्किल था, लेकिन मैंने शब्दों को सही तरीके से उच्चारण करने के लिए कड़ी मेहनत की। मैंने अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ भाषा में कई वीडियो देखे, एक बार जब मैंने भाषा सीखी ली, तो मैंने शूटिंग से पहले डिक्शन पर काम किया। मुझे पंजाबी फिल्मों में काम करना अच्छा लगता है और मुझे जो प्यार मिला है उसके लिए आभारी हूं। बॉलीवुड का हिस्सा होना सपने जैसा है ; इंडस्ट्री ने मेरा खुली बाहों से स्वागत किया है। “इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय, कलर यलो प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत तथा निर्मित फिल्म, हैप्पी फ़िर भाग जाएगी, 28 अगस्त 2018 को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com