'धड़क' : जाह्नवी और ईशान खट्टर को दी गई सबसे कम फीस, सिर्फ एक शख्स के हाथ लगा जैकपॉट

By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 June 2018 12:19:36

'धड़क' : जाह्नवी और ईशान खट्टर को दी गई सबसे कम फीस, सिर्फ एक शख्स के हाथ लगा जैकपॉट

हिंदी सिनेमा में अपना पहला कदम रखने जा रही श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। जान्हवी के लाखों फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दर्शकों ने ट्रेलर को काफी पसंद किया है। बता दे, साल 2016 में आई मराठी की बदला लेने वाली रोमांटिक कहानी सैराट में आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू ने लीड रोल किया था। महज चार करोड़ रूपये में बनी सैराट ने 110 करोड़ रूपये की कमाई की है। धड़क पहले 6 जुलाई को रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म अब 20 जुलाई को रिलीज़ होगी। जिसे नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था।

अब फिल्म में काम कर रहे सभी स्टार कास्ट और डायरेक्टर की फीस सामने आई है। वैसे तो जाह्नवी और ईशान फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद इनको सबसे कम फीस दी गई है। जानें किस स्टार को कितनी फीस मिली है...

bollywood,janhvi kapoor,ishaan khatter,dhadak,fees,dhadak movie,dhadak film,dhadak songs,download dhadak ,बॉलीवुड,जाह्नवी कपूर,ईशान खट्टर,धड़क

आशुतोष राणा : 80 लाख रुपए फीस मिली है।

bollywood,janhvi kapoor,ishaan khatter,dhadak,fees,dhadak movie,dhadak film,dhadak songs,download dhadak ,बॉलीवुड,जाह्नवी कपूर,ईशान खट्टर,धड़क

अजय-अतुल : फिल्म 'सैराट' का म्यूजिक अजय-अतुल ने ही दिया है। फिल्म का म्यूजिक देने के लिए अजय-अतुल ने 1.5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

bollywood,janhvi kapoor,ishaan khatter,dhadak,fees,dhadak movie,dhadak film,dhadak songs,download dhadak ,बॉलीवुड,जाह्नवी कपूर,ईशान खट्टर,धड़क

नागराज मंजुले : नागराज ने 'धड़क' का मराठी वर्जन 'सैराट' डायरेक्ट किया था। इतना ही नहीं फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। अपनी स्टोरी देने के लिए नागराज ने 2 करोड़ रुपए लिए हैं।

bollywood,janhvi kapoor,ishaan khatter,dhadak,fees,dhadak movie,dhadak film,dhadak songs,download dhadak ,बॉलीवुड,जाह्नवी कपूर,ईशान खट्टर,धड़क

शशांक खैतान : 'धड़क' को डायरेक्ट शशांक ने किया है। इससे पहले उन्होंने 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' डायरेक्ट की थी। 'धड़क' को डायरेक्ट करने के लिए शशांक ने 4 करोड़ रुपए लिए हैं।

bollywood,janhvi kapoor,ishaan khatter,dhadak,fees,dhadak movie,dhadak film,dhadak songs,download dhadak ,बॉलीवुड,जाह्नवी कपूर,ईशान खट्टर,धड़क

जाह्नवी कपूर : अब बात करते हैं जाह्नवी कपूर की। जाह्नवी कपूर की यह डेब्यू फिल्म हैं। उन्हें फिल्म के लीड रोल पार्थवी का किरदार निभाने के लिए 60 लाख रुपए दिए गए हैं।

bollywood,janhvi kapoor,ishaan khatter,dhadak,fees,dhadak movie,dhadak film,dhadak songs,download dhadak ,बॉलीवुड,जाह्नवी कपूर,ईशान खट्टर,धड़क

ईशान खट्टर : 'धड़क' ईशान की दूसरी फिल्म है। इससे पहले हम 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में उनकी एक्टिंग का हुनर देख चुके हैं। इस फिल्म में वो मधुकर का रोल निभा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने जाह्नवी के बराबर 60 लाख रुपए फीस ली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com