क्या प्रेग्नेंट हैं इलियाना डिक्रूज? ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहती हैं लिव इन में

By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 Apr 2018 5:45:23

क्या प्रेग्नेंट हैं इलियाना डिक्रूज? ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहती हैं लिव इन में

बॉलीवुड में इन दिनों ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन के बच्चे की मां बनने वाली है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस इलियाना डी क्रूज मां बनने वाली हैं। वह पति एंड्रयू नीबोन के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर अपना बेबी बंप छुपाती नजर आईं।

इन खबरों के बीच इलियाना के ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन ने एक्ट्रेस की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वह बाथ टब में नजर आ रही हैं।

क्या है फोटो में...
दरअसल, एंड्रयू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की जिसमें इलियाना डिक्रूज़ एक बाथटब में आराम कर रही है। इसके साथ लिखा है- 'having time some sweet time alone, kind of. :) 'मतलब घर में अकेले खूबसूरत वक्त, लगभग...। अब फैंस ये जानना चाहते है कि इस लगभग का मतलब क्या है। एंड्रयू अपनी बात कर रहे हैं या फिर बच्चे की, जिसके साथ इलियाना अकेले नहीं है।

कौन हैं एंड्रयू नीबोन
एंड्रयू नीबोन ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर हैं। दोनों का रिश्ता बॉलीवुड में किसी से छिपा नहीं है। कुछ साल पहले एक अवॉर्ड सेरेमनी में साथ दिखाई देने के बाद इनका रिश्ता और चर्चित हो गया था। इलियाना पिछले 4 साल से नीबोन को डेट कर रही हैं और वे पब्लिकली अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट कर चुकी हैं।

दिसंबर 2017 में इलियाना ने सोशल मीडिया पर अपनी क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने क्रेडिट अपने ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन को दिया है।चौंकाने वाली बात ये थी कि कैप्शन में उन्होंने एंड्रयू को ब्वॉयफ्रेंड की जगह हबी यानी हसबैंड लिखा है। इस पोस्ट के बाद से ये कयास शुरू हो गए कि वे एंड्रयू से गुपचुप शादी कर ली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com