आखिर ऐसा क्या हुआ जो स्वरा भास्कर को ट्विट कर देनी पड़ी अपनी सलामती की खबर!
By: Priyanka Maheshwari Mon, 29 Oct 2018 8:12:43
इंडोनेशिया के जकार्ता से पांकल पिनांग शहर जा रहा एक यात्री विमान सोमवार सुबह उड़ान भरने के 13 मिनट बाद समुद्र में क्रैश हो गया। जांच और बचाव दल ने विमान भी में सवार सभी 189 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। बता दें कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी हादसे के समय इंडोनेशिया में थीं और इस खबर के आते ही फैन्स को उनकी चिंता होने लगी। अब स्वरा ने खुद ट्विटर पर अपनी सलामती की सूचना दी है।
स्वरा ने ट्विटर पर बताया कि वह इंडोनेशिया में हैं और सुरक्षित हैं। उनके इस ट्वीट के बाद फैन्स ने राहत की सांस ली। स्वरा ने अपनी सलामती की खबर के साथ ही मारे गए लोगों के परिवार को सांत्वना भी दी। स्वरा ने लिखा, 'मैं इंडोनेशिया में हूं और मैं सुरक्षित हूं। इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिवार वालों के लिए मैं प्रार्थना करती हूं।'
I am in #Indonesia and I am safe. Thoughts and prayers to the families of those who have lost their life in this tragic accident. My deepest condolences. 🙏🏿🙏🏿🙏🏿 https://t.co/ltZvggi3NC
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 29, 2018
बता दें कि विमान में 189 यात्री सवार थे। जिनमे तीन बच्चों समेत 181 यात्री, दो पायलट और छह अन्य क्रू मेंबर्स थे। विमान संपर्क टूटने वाली जगह से करीब दो नॉटिकल मील (3.7 किलोमीटर) दूर कारावांग की खाड़ी में क्रैश हुआ। विमान में इंडोनेशिया के वित्त मंत्रालय के 20 अधिकारी भी सवार थे। इस प्लेन के दो पायलटों में से एक कैप्टन भव्य सुनेजा थे। 2009 में ही उन्होंने पायलट का लाइसेंस हासिल किया था। इसके बाद वह अमिरात में ट्रेनी रहे। उन्होंने 7 साल पहले साल 2011 में लॉयन एयर को जॉइन किया था। सरकारी एजेंसी के प्रवक्ता मोहम्मद सयायुगी ने एक प्रेस-कांफ्रेस में किसी भी विमान यात्री के बचने की संभावना से इंकार किया। उनका कहना है कि हम आशा कर सकते हैं, भगवान से प्रार्थना कर सकते हैं, लेकिन इसकी संभावना नहीं दिख रहीं है। वहीं लॉयन एयर ग्रुप के सीईओ एडवर्ड सीरैत ने अपने अधिकारिक बयान में घटना के कारणों के बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया है।