प्रेग्नेंसी की खबरों पर भड़कीं इलियाना डिक्रूज, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दिया जवाब

By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 Apr 2018 6:45:21

प्रेग्नेंसी की खबरों पर भड़कीं इलियाना डिक्रूज, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दिया जवाब

कुछ दिनों पहले से एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के प्रेग्नेंट होने की खबर चर्चा में है। हालांकि इस पर एक्ट्रेस की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इसी बीच उनके पति ऐंड्रयू नीबोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें इलियाना ने sauce के बोतल से अपना चेहरा ढक रखा है और अपनी उंगली से गंदा इशारा कर रही हैं। इस तस्वीर में इलियाना ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है और अपना चेहरा छिपाकर प्रेग्नेंसी की खबर पर मिडिल फिंगर दिखाकर गुस्सा जाहिर कर रही हैं।

बता दें, अभी तक इलियाना की शादी को लेकर संशय बना हुआ है। इन खबरों को हवा इलियाना ने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड एंड्रू निबोन को 'हबी' लिखकर दी थी। लेकिन जब इस बारे में एक्ट्रेस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती क्या कमेंट करूं। उन्होंने कहा था, मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी चल रही है। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हूं। मुझे नहीं लगता इस पर कोई कमेंट बनता है। इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहिए, लेकिन बहुत कुछ है दुनिया को देखने के लिए। इलियाना पहले भी कह चुकी हैं कि लिव इन र‍िलेशन और शादी में अंतर नहीं है। एक कागज का टुकड़ा होता है, जो आपको अलग कर देता है। शादी कई लोगों के लिए बेहद खास है, ये चीजों को पूरी तरह बदल देती है, लेकिन मैं इसे इस तरह नहीं देखती। मेरा उसके (बॉयफ्रेंड) प्रति किया वादा बदलने वाला नहीं है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com