रक्षाबंधन से पहले हुमा कुरैशी ने देश के सभी भाईयों और बहनों को दिया यह सुझाव...
By: Priyanka Maheshwari Thu, 23 Aug 2018 11:15:43
राखी Rakhi का पर्व हर्षोल्लास के साथ 26 अगस्त को पूरे देशभर में मनाया जायेगा। इस दिन भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है तो वहीं बहन अपने भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। इस पर्व को पूरा देश हर्षोल्लास के साथ मनाता है। ऐसे में बॅालीवुड इंडस्ट्री इस त्यौहार को मनाने में कैसे पीछे रह सकती है। ऐसे में बी-टाउन एक्ट्रेस हुमा कुरैशी Huma Qureshi ने रक्षाबंधन पर देश के सभी भाईयों और बहनों के लिए एक बेहतरीन सुझाव है। हुमा चाहती हैं कि इस साल उनके भाई साकिब सलीम उन्हें राखी बांधें।
हुमा कहती हैं कि राखी एक खूबसूरत त्योहार है। वो कहती हैं कि मुझे लगता है कि भाईयों को भी बहनों को राखी बांधनी चाहिए। मैं हर साल अपने भाई को राखी बांधती हूं लेकिन मैं चाहती हूं कि वो इस साल मुझे राखी बांधे। हुमा कहती हैं कि बहनें हमेशा अपने भाई को कई मुश्किलों से बचाती हैं। बहनें अपने भाईयों को कई बार मानसिक तौर पर, आध्यात्मिक तौर पर और भावनात्मक तौर पर बचाती हैं। ऐसे में भाईयों को अपनी बहनों को राखी बांधनी चाहिए।
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम भी अभिनेता हैं। वहीं सलीम हुमा के काफी करीब भी हैं। कई कार्यक्रमों में ये एक दूसरे के साथ दिखाई देते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी ये एक दूसरे को सपोर्ट करते दिखाई देते हैं। मुंबई में मीडिया से बात करने के दौरान हुमा कुरैशी एक ब्लैक कलर के गाउंन में बेहत खूबसूरत अंदाज में दिखाई दीं। उन्होंने इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को भी सगाई की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ प्रियंका को निक के साथ बधाई देना चाहती हूं। हुमा पिछली बार रजनीकांत की फिल्म 'काला' में दिखाई दीं थीं।
हुमा कुरैशी ने 28 जुलाई को अपना 32 वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपना ये जन्मदिन अपने एक दोस्त के साथ अरमेनिया में मनाया। इस जन्मदिन पर उन्होंने अपने लिए एक नई मर्सडीज कार भी खरीदी। आने वाले साल को ले कर उनकी उम्मीदों के बारे में हमारे सहयोगी अखबार डीएनए से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस साल उन्हें उम्मीद है कि उन्हें उनकी पसंद की फिल्में करने को मिलेंगी। वहीं उन्होंने अपने पहले टीवी शो इंडियन बेस्ट ड्रामेबाज को ले कर काफी उत्साह दिखाया।