‘रेड’ के बाद ऋतिक रोशन के साथ राजकुमार गुप्ता

By: Priyanka Maheshwari Mon, 09 Apr 2018 5:56:08

‘रेड’ के बाद ऋतिक रोशन के साथ राजकुमार गुप्ता

बॉलीवुड में ग्रीक गॉड के नाम से ख्यात अभिनेता ऋतिक रोशन ने मोहनजोदारो की असफलता के बाद लंबे समय तक किसी फिल्म के लिए हामी नहीं भरी। बहुत सोच विचार के बाद उन्होंने विकास बहल के निर्देशन में बन रही आनन्द कुमार की बायोपिक ‘सुपर-30’ को हाँ कहा और अब वे लगातार फिल्में साइन करते जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि हाल ही में ऋतिक रोशन ने निर्देशक राजकुमार गुप्ता की अगली फिल्म ‘ब्लैक टाइगर’ को हरी झंडी दे दी है। ज्ञातव्य है कि राजकुमार गुप्ता की अजय देवगन अभिनीत हालिया प्रदर्शित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

bollywood,Hrithik Roshan,raj kumar gupta,black tiger,black tiger movie,black tiger songs,download black tiger ,बॉलीवुड,राजकुमार गुप्ता,ऋतिक रोशन,ब्लैक टाइगर

ऋतिक रोशन को लेकर ‘ब्लैक टाइगर’ के नाम से बनने वाली उनकी यह फिल्म भी वास्तविक घटना पर आधारित है। यह कुछ उसी तरह की है जैसी की नो वन किल्ड जेसिका और रेड रही हैं।
ऋतिक रोशन इन दिनों सुपर-30 की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वे यशराज फिल्म्स की एक्शन प्रधान फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे और फिर उनके पिता राकेश रोशन उन्हें लेकर ‘क्रिश’ के चौथे भाग पर काम शुरू करेंगे। क्रिश-4 2020 दीवाली पर प्रदर्शित होगी, इसकी घोषणा राकेश रोशन ने गत वर्ष ही कर दी है।

ऋतिक रोशन के साथ फिल्म शुरू करने से पहले राजकुमार गुप्ता ‘वांटेड मोस्ट’ नामक फिल्म बनाएंगे, जो की सत्य घटना पर आधारित एक आम आदमी की कहानी है। इस फिल्म के बाद ही वे ऋतिक की फिल्म पर काम शुरू करेंगे। ऋतिक रोशन ने भी अभी तक राजकुमार गुप्ता की फिल्म साइन नहीं की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com