अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन बने सुपरहीरो, जारी हुआ फिल्म ‘भावेश जोशी- सुपरहीरो' का पोस्टर'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 Apr 2018 5:21:22

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन बने सुपरहीरो, जारी हुआ फिल्म ‘भावेश जोशी- सुपरहीरो' का पोस्टर'

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की दूसरी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का नाम है ‘भावेश जोशी- सुपरहीरो’ जिसका हाल ही में पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया है। फिल्म का पोस्टर हर्षवर्धन ने अपने सोशल नेटरवर्किंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किया है। फिल्म में हर्षवर्धन एक सुपरहीरो के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म के दो पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं। पोस्टर में उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है बल्कि एक सुपरहीरो काले लिबास में लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की शूटिंग का काम पूरा हो चुका है।

भावेश जोशी सुपरहीरो, एक युवा की कहानी है। इसकी शूटिंग मुंबई के आस-पास मौजूद यूनिक लोकेशंस पर हुई है। फिल्म में बेहतरीन एक्शन सीन्स हैं। ये फिल्म 25 मई को रिलीज होगी। विक्रमादित्य मोटवानी ने एक बातचीत में कहा कि उन्हें हर्षवर्धन के साथ काम करके काफी मजा आया। मुझे खुशी है कि मैंने ये फिल्म हर्ष के साथ बनाई। ये ऐसी शानदार फिल्म है जिसमें स्क्रिप्ट के साथ पूरी तरह से न्याय किया गया है। फिल्म के निर्माताओं में इरोज इंटरनेशनल, रिलायंस इंटरटेनमेंट विकास बहल और अनुराग कश्यप शामिल हैं। बता दें कि हर्षवर्धन की ये दूसरी फिल्म है। उन्होंने 2016 में फिल्म ‘मिर्जिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म दर्शकों को ख़ास पसंद नहीं आई थी।अब देखना दिलचस्प होगा कि भावेश जोशी सुपरहीरो बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com