'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का ट्रेलर देख चौके शत्रुघ्न, कहा - बुला कर लाओ निर्देशक को...

By: Priyanka Maheshwari Tue, 21 Aug 2018 11:15:42

'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का ट्रेलर देख चौके शत्रुघ्न, कहा - बुला कर लाओ निर्देशक को...

अपनी नई फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी Happy Phirr Bhag Jayegi' की रिलीज के लिए तैयार अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा 'Sonakshi Sinha' ने सोमवार को कहा कि उनके पिता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा 'Shatrughan Sinha' फिल्म के निर्देशक से प्रभावित हैं और इसे देखने के लिए उत्साहित हैं। सोनाक्षी ने मुंबई में संवाददाताओं से यह बात कही।

फिल्म के ट्रेलर पर पिता की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर सोनाक्षी ने कहा, "जब मैंने उन्हें फिल्म का ट्रेलर दिखाया, तो उन्हें यह बहुत पसंद आया और उन्होंने इसके पहले भाग के बारे में पूछा। उन्हें 'हैप्पी भाग जाएगी' के बारे में पता नहीं था, इसलिए उन्होंने फिल्म के बारे में पूछा और वह फिल्म से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने निर्देशक मुदस्सर अजीज को घर आने को आमंत्रित किया।"

उन्होंने कहा, "उन्होंने फिल्मकार के साथ कॉफी पी और बातचीत की। वह ट्रेलर से काफी खुश थे।"

अभिनेत्री ने यह भी कहा कि 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' को लेकर माहौल बहुत सकारात्मक है और इसी वजह से वह नर्वस नहीं हैं।

यह फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें डायना पेंटी, जिम्मी शेरगिल, अली फजल और जस्सी गिस प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com