'ट्रेजिडी क्वीन' मीना कुमारी के 85वे जन्मदिन पर गूगल का सम्मान, ऐसे किया याद
By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 Aug 2018 08:47:24
हिंदी सिनेमा में 'ट्रेजडी क्वीन' के नाम से मशहूर हीरोइन मीना कुमारी का आज 85वां जन्मदिन है। मीना कुमारी का जन्म मुंबई में 1 अगस्त, 1932 को हुआ था। उनका असली नाम महजबीं बानो था। उनके पिता अली बख्स पारसी रंगमंच के कलाकार थे और मां थियेटर में एक्टिंग करती थीं।
अपनी शानदार एक्टिंग और लाजवाब खूबसूरती के लिए फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ आम जनता के दिल में वो आज भी जिंदा हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीना कुमारी का बचपन आर्थिक संकटों के बीच गुजरा था। उन्होंने जीवन का असली दर्द सहा था इसलिए उनकी फिल्मों में दुख का दृश्य उनके अभिनय से जीवंत हो उठता था। मीना कुमारी ने ज्यादातर दुख भरी कहानियों पर आधारित फिल्मों में ही काम किया है। इसलिए उन्हें हिंदी फिल्मों की 'ट्रेजिडी क्वीन' भी कहा जाता है।
करीब तीन दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाली मीना कुमारी की याद में गूगल ने बहुत ही शानदार डूडल बनाया है। फिल्म 'साहब बीवी और गुलाम' के गीत 'न जाओ सैयां छुड़ाके बैयां..' के लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं।