रीमिक्स के दौर में एली अवराम ने लगाया ‘छम्मा छम्मा’ का तडक़ा, वीडियो

By: Geeta Fri, 14 Dec 2018 5:40:58

रीमिक्स के दौर में एली अवराम ने लगाया ‘छम्मा छम्मा’ का तडक़ा, वीडियो

बॉलीवुड में इन दिनों रीमिक्स गीतों का दौर चल रहा है। कुछ माह पूर्व जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में नोरा फतेही पर फिल्म ‘सिर्फ तुम’ के सुप्रसिद्ध गीत ‘दिलबर दिलबर’ का रीमिक्स वर्जन फिल्माया गया था। इस गीत ने बेहद लोकप्रियता प्राप्त की थी। ठीक उसी तरह से अभिनेता अरशद वारसी की आगामी फिल्म ‘फ्राड सैंया’ में एली अवराम पर वर्ष 1998 में आई राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘चाइना गेट’ का सुप्रसिद्ध गीत ‘छम्मा छम्मा’ को रीमिक्स करके फिल्माया गया है।

एली अवराम (Elli AvrRam) ‘छम्मा-छम्मा (Chamma Chamma)’ गाने के रीमिक्स के साथ नए अंदाज में परदे पर लौटी हैं। इस गीत को पिछले 24 घंटों में पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। मूल फिल्म में इस आइटम सांग को उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था। ‘चाइना गेट’ की सफलता में इस गीत ने अपनी एक अहम् भूमिका निभाई थी।

कहा जाता है कि इस फिल्म को दर्शक दोबारा देखने के लिए सिर्फ इस गीत के वजह से जाते थे। इस गीत में एली बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। उनके साथ अरशद वारसी ने जमकर ठुमके लगाए हैं। ‘छम्मा छम्मा’ के रीमिक्स वर्जन को नेहा कक्कड़, रोमी, अरुण और इक्का ने गाया है और इसे रिक्रिएट तनिश्क बागची ने किया है, बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं। गौरतलब है कि नोरा फतेही पर फिल्माये गए ‘दिलबर दिलबर’ गीत को भी नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी थी। नेहा इन दिनों रीमिक्स गीतों को आवाज देने के कारण खासी लोकप्रियता प्राप्त कर रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com